इस वजह से करिश्मा और करीना कपूर का नाम पड़ा लोलो और बेबो, खुद एक्ट्रेस ने बताया किसने रखा था नाम

करिश्मा के करीबी और परिवार वाले उन्हें ‘लोलो’ कहकर बुलाते हैं जबकि छोटी बहन करीना कपूर का निकनेम ‘बेबो’ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस तरह करीना र करिश्मा का नाम रखा गया बेबो और लोलो
नई दिल्ली:

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर उस दौर की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस थीं. करिश्मा, कपूर परिवार से आई पहली महिला थी, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. करिश्मा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. करिश्मा के फैंस आज भी उनके किरदारों को याद करते हैं और उन्हें वापस उसी अंदाज में देखना चाहते हैं. करिश्मा के करीबी और परिवार वाले उन्हें ‘लोलो' कहकर बुलाते हैं जबकि छोटी बहन करीना कपूर का निकनेम ‘बेबो' है. कपूर सिस्टर्स का निक नेम काफी पॉपुलर है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें ये नाम किसने दिया और ये नाम कैसे पड़ा.

ऐसे नाम पड़ा लोलो

कुछ समय पहले करिश्मा कपूर इंडियन आइडल के मंच पर पहुंची थी. यहां उनसे एक महिला ने ये सवाल कर दिया कि उनका निकनेम ‘लोलो' रखने के पीछे की कहानी क्या है. करिश्मा ने जवाब देते हुए कहा, मां बबीता कपूर हॉलीवुड एक्ट्रेस जीना लोलो की बड़ी फैन रही हैं. उन्हीं के नाम से प्रभावित होकर मां ने ये नाम चुका. साथ ही सिंधी लोगों में एक रोटी बनाई जाती हैं, जिसे मीठी लोली या लोलो भी कहते हैं, तो उनके पिता ने इसे उनका निकनेम ही बना लिया.

Advertisement

राज कपूर का भी था एक निकनेम

करिश्मा आगे बहन करीना कपूर का निकनेम बेबो रखे जाने के पीछे की कहानी भी बताती हैं. करिश्मा कहती हैं कि जब करीना को जन्म हुआ तो सबने सोचा कि इनका भी कोई क्यूट और फनी सा निकनेम होना चाहिए. जैसे घर में चिंटू और लोलो जैसे नाम थे तो उनके पिता ने करीना का नाम बेबो रख दिया. साथ ही करिश्मा ने बताया कि उनके दादा राज कपूर का निकनेम राज्य था क्योंकि वह किसी राजकुमार की तरह दिखते थे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?