34 साल से करिश्मा कपूर को गलत नाम से पुकार रहे हैं आप, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा तो पंकज त्रिपाठी बोले- मुझे भी आज ही पता चला

अगर आप भी 34 साल से करिश्मा कपूर का नाम गलत पुकार रहे हैं तो यह वीडियो देखना आपके लिए जरुरी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर ने बताया क्या है नाम का सही पुकारना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 90 के दशक की उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी. इसमें राजा बाबू, दिल तो पागल है, हीरो नंबर वन, दुल्हन हम ले जाएंगे, कुली नंबर वन और जुबैदा जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. प्रेम कैदी से 1991 में शुरु हुए उनके करियर को 34 साल पूरे होने वाले हैं. लेकिन कई फैंस नहीं जानते हैं कि एक्ट्रेस के नाम को कैसे पुकारा जाता है. हालांकि अब यह खुलासा खुद करिश्मा कपूर ने किया है. 

हाल ही में नेटफ्लिक्स द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें फिल्म मर्डर मुबारक की कास्ट नजर आ रही है. वहीं क्लिप में जब उनसे पूछा गया कि आपके नाम का सही प्रनाउनसिएशन क्या है. तो एक्ट्रेस ने कहा, करिज्मा. इसे सुनकर सभी चौक जाते हैं. इस पर पंकज त्रिपाठी कहते हैं, मुझे भी आज ही पता चला. तब करिश्मा कहती हैं. पंकज जी... वहीं सारा अली खान कहती हैं, आपने कभी किसी को सही नहीं किया. तो एक्ट्रेस कहती हैं. अब बहुत साल हो चुके हैं. जो भी बुलाना है बुला लेते हैं. 

Advertisement

इस पर विजय वर्मा कहते हैं, मैं उन्हें हमेशा से उनके निक नेम लोलो से पुकारता हूं. तो मुझे और कोई नाम नहीं पता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, हम जो भी बुलाएंगे बस प्यार से बुलाएंगे. एक यूजर ने लिखा, मैं पूरी लाइफ में करिश्मा ही जानता था. दूसरे यूजर ने लिखा, हमारी आधी जिंदगी निकल गई करिश्मा बुलाने में. 

Advertisement

बता दें, हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म मर्डर मुबारक रिलीज हुई है, जिसमें सारा अली खान, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, टिस्का चोपड़ा और डिंपल कपाड़िया अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal Rape Case: दोस्ती, Gang Rape और फिर Blackmail... भोपाल रेप मामले में 4 गिरफ्तार | NDTV India