करिश्मा कपूर से आलिया को कपूर फैमिली की लिस्ट में जोड़ने को कहा, तो एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन- देखें Video

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) से यह बात 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4 ) के सेट पर कही गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर फिल्मों में ना सही लेकिन रियलिटी शो में अपने प्रजेंस से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4 ) के सेट पर पहुंचीं. इस दौरान करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने कंटेस्टेंट के साथ मिलकर खूब मस्ती की. शो के दौरान एक कंटेंस्टेंट करिश्मा से पूछती हैं कि आपके घर में कितने एक्टर्स हैं. इस सवाल के जवाब में करिश्मा कपूर कहती हैं ये तो मुझे भी नहीं पता. इसके बाद करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor Video) एक-एक कर सबसे नाम गिनाने लगती हैं. करिश्मा से इस दौरान अनुराग बसु आलिया भट्ट को एड करने की बात कहते हैं.

   

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) उनकी इस बात पर हंसते हुए मुंह को सील करने का एक्सप्रेशन देती हैं. शो के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. करिश्मा से यह सवाल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लव लाइफ को देखते हुए किया गया. रणबीर और आलिया इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आलिया को अकसर कपूर फैमिली के फंक्शन में देखा जाता है. जल्द रही दोनों सितारे एक साथ फिल्म 'ब्रहास्त्र' में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों करीना के साथ शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने करीना के साथ शूटिंग के सेट्स की तस्वीर शेयर की थी और अपने पोस्ट में लिखा था कि बेबो के साथ शूटिंग करने में हमेशा मजा आता है. बता दें कि करिश्मा कपूर 90 के दशक में उनकी फिल्में जबरदस्त तरीके से हिट हुआ करती थी. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लोग दीवाने हुआ करते थे. बता दें एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई फिल्मों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?