संजय कपूर के अंतिम संस्कार के लिए निकले करिश्मा कपूर और उनके बच्चे, करीना-सैफ भी आए नजर

बिजनेसमैन संजय कपूर का आज यानी 19 जून को दिल्ली में अंतिम संस्कार होने वाला है. इसी बीच करिश्मा कपूर और उनकी फैमिली को एयरपोर्ट पर देखा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunjay Kapur Last Rites: आज होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार
नई दिल्ली:

बीते दिनों बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का लंदन में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इसके बाद हाल ही में जानकारी सामने आई कि दिल्ली में बिजनेसमैन का अंतिम संस्कार और प्रेयर मीट होगी. इसी बीच एयरपोर्ट से करिश्मा कपूर और उनके बच्चों के साथ करीना कपूर और सैफ अली खान का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि वह अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली रंवाना हो रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में करिश्मा कपूर, समायरा कपूर, कियान कपूर, करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान वाइट कपड़ों में एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 29 सितंबर 2003 को सिख रीति-रिवाज से हुई थी. 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी और 2016 में उनका तलाक पूरा हुआ.

Advertisement

बता दें कि संजय कपूर एक पोलो मैच खेल रहे थे, तभी एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई. इससे उनकी सांस की नली बंद हो गई और उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया, जिससे उनकी 53 साल की उम्र में 12 जून को मृत्यु हो गई गई थी. बिजनेसमैन, लेखक-अभिनेता और संजय के करीबी सुहेल सेठ ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह दुखद खबर शेयर कर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा, “संजय कपूर के निधन से गहरा दुख हुआ. उनका आज इंग्लैंड में निधन हो गया. उनके परिवार और सोना कॉमस्टार के सहकर्मियों के प्रति संवेदना.” इस पर कंगना रनौत और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान का रिएक्शन आया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Landslide VIDEO: Mandi के सिराज में फिर हुआ लैंडस्लाइड, पहाड़ का एक हिस्सा आया नीचे