करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 90 के दशक की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी हैं. हालांकि अब करिश्मा फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया की मदद से लागतार अपने चाहने वालों के टच में हैं. करिश्मा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ अपडेट्स शेयर करती हैं. ऐसे में करिश्मा (Karisma Kapoor) ने कुछ देर पहले दो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा ने एक कैप्शन भी दिया है.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor Instagram) अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखती हैं, “कम से कम इस गर्मी मेरे बाल बाहर जाने के लिए तैयार हैं”. करिश्मा शेयर की गई तस्वीरों में नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं और उनके बाल खुले हुए हैं. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का ये लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और वे कमेंट्स के जरिये अपनी फेवरेट हीरोइन की तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें ‘एवरग्रीन ब्यूटी' का टैग दे रहा है, तो कोई उनसे फिल्मों में वापस आने की गुजारिश कर रहा है.
बात करें करिश्मा (Karisma Kapoor Family) की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने संजय कपूर से 2003 में शादी की थी, जिनसे उनका साल 2016 में तलाक हो गया था. करिश्मा के दो बच्चे हैं- समायरा और कियान. दोनों ही बच्चे अपनी मां यानी कि करिश्मा कपूर के साथ रहते हैं. करिश्मा कपूर के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वे आखिरी बार टीवी सीरीज ‘मेंटलहुड' में दिखाई दी थीं, जिसे Zee 5 पर रिलीज किया गया था. इस सीरीज से करिश्मा के कमबैक को लोगों ने काफी सराहा था