Karisma Kapoor Latest Photos: 1990 के दशक की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं. करिश्मा फिटनेस और खूबसूरती के मामले में आज भी बॉलीवुड की नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर भी करिश्मा काफी पॉपुलर हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज यहां शेयर करती रहती हैं. करिश्मा की एक हालिया तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
करिश्मा कपूर ने जो फोटो शेयर की है उसमें वे बहुत ग्लैमरस नजर आ रही हैं. लूज ब्लू जींस और व्हाइट टॉप में करिश्मा की खूबसूरती और फिटनेस देखते ही बन रही है. करिश्मा की ये तस्वीरें देखने के बाद फैन्स भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 49 की उम्र में करिश्मा वाकई किसी करिश्मा से कम नहीं लग रहीं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कुछ ही समय में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक करिश्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे.
फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने करिश्मा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'तुम अब भी वैसी ही दिखती हो जैसे दिल तो पागल है में'. अमृता अरोड़ा लिखती हैं, 'दिल तो पागल है की वाइब्स आ रही हैं'. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये यंग लेडी कौन है'. तो एक और लिखते हैं, '90 के दशक की सुपरस्टार अब भी शाइन कर रही है'.