करिश्मा कपूर से तलाक पर जब आया था पिता रणधीर कपूर का रिएक्शन, जानें क्या कहा था

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की साल 2003 में शादी हुई थी. कपल 2014 में अलग हो गए थे. जबकि तलाक की कार्रवाई के दौरान एक-दूसरे पर दोनों ने कई आरोप लगाए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर के पिता रणधीर ने जब संजय कपूर पर दिया था रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का 53 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह भले ही लाइमलाइट से दूर रहे. लेकिन जब करिश्मा कपूर से उनका तलाक हुआ तो वह खूब चर्चा में आ गए थे. दरअसल, 2003 में शादी करने के बाद करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने 2014 में तलाक लेने का फैसला किया. पहले तो दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की. लेकिन इसके बाद किसी कारण यह मामला खींचता चला गया और दोनों ने ही एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए. वहीं एक्ट्रेस ने दावा किया कि संजय कपूर ने उनकी मां से उन्हें मारने के लिए कहा था. 

इसके बाद हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में करिश्मा कपूर के पिता और सुपरस्टार रणधीर कपूर ने कहा, "हर कोई हमारी साख जानता है. हम कपूर हैं. हमें किसी के पैसे के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. हमें न केवल पैसे का आशीर्वाद मिला है, बल्कि हमारा हुनर ​​हमें जीवन भर सहारा दे सकता है. संजय एक थर्ड क्लास आदमी है."

उन्होंने आगे कहा, "मैं कभी नहीं चाहता था कि करिश्मा उससे शादी करे. उसके सिस्टम में अय्याशी है और उसने कभी अपनी पत्नी की परवाह नहीं की. वह उसे धोखा देता रहा है और दूसरी महिला के साथ रह रहा है. पूरी दिल्ली जानती है कि वह कैसा है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूंगा."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, 2016 में, करिश्मा कपूर ने संजय कपूर और उनकी मां के खिलाफ़ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया, जिसमें उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया और दावा किया कि संजय किसी दूसरी महिला के साथ संबंध में हैं. उन्होंने दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज किया, जिसके कारण मुंबई पुलिस ने संजय को समन भेजा. यह कपल पहले से ही तलाक और कस्टडी की लड़ाई में उलझा हुआ था. 


 

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत की पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत, 7 Wicket से हराया