करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर ने मौत से 3 दिन पहले ट्विटर पर शेयर की थी ये पोस्ट, लिखा था- दुनिया में आपका समय सीमित है...

करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया है. संजय पोलो खेलते हुए अचानक मैदान में गिरे और इसके बाद उन्हें दोबारा होश नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय कपूर ने निधन से पहले शेयर किया था ये मैसेज
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हो गया है. यह दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में हुई, जहां संजय पोलो खेल रहे थे. खेल के दौरान संजय अचानक मैदान पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए. संजय कपूर एक जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट थे और उन्हें पोलो खेल का बहुत शौक था. उनका यूं अचानक चला जाना उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बड़े सदमे से कम नहीं.

संजय की मौत के बाद वायरल हुई ये पोस्ट

संजय कपूर के निधन के बाद उनका एक्स पर किया गया एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने जिंदगी और मौत को लेकर एक बड़ी बात लिखी थी. संजय ने लिखा, धरती पर आपका समय सीमित है. इसलिए 'क्या हो अगर...' को फिलॉसिफर्स के लिए छोड़ दें और 'क्यों नहीं' कहकर आगे बढ़ें. संजय ने ये पोस्ट 9 जून को किया था और इसके तीन दिन बाद ही उनका निधन हो गया.

करिश्मा कपूर के साथ 13 साल चला रिश्ता 

संजय कपूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति थे. करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए- बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई और 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्जी दी. 2016 में उनका तलाक हो गया. तलाक के समय करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसमें मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना शामिल थी. यह मामला काफी समय तक मीडिया में छाया रहा था.

Featured Video Of The Day
Hyderabad Chiranjeevi Fan Death: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते-देखते थिएटर में फैन की मौत से सनसनी!