दिवंगत संजय कपूर की मां रानी कपूर ने अपने बेटे की मौत की परिस्थितियों की गहन जांच के लिए यूके पुलिस को चिट्ठी लिखी है. सोर्सेज के मुताबिक रानी कपूर ने संजय की मौत से जुड़े संदिग्ध हालातों की जांच की मांग की है. संजय कपूर का निधन 12 जून को हुआ था. उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रिया सचदेव, दो बच्चे और उनकी बहनें मंदिरा कपूर और सुपर्णा मोटवानी हैं. पिछले महीने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रानी कपूर ने कहा था कि उन्हें अभी तक अपने बेटे की मौत का कारण नहीं पता. उन्होंने कहा, “मैं अब बूढ़ी हो चुकी हूं. मुझे अपने अंत से पहले इस मामले में क्लियरिटी चाहिए.”
25 जुलाई को रानी कपूर ने अपने कानूनी प्रतिनिधियों के जरिए सोना कॉम्स्टार के बोर्ड को चिट्ठी लिखकर कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) को पोस्टपोन (आगे बढ़ाने) करने की मांग की थी. उन्होंने संजय की मौत के बाद परिवार की विरासत पर कब्जा करने, दबाव डालने और दस्तावेजों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था.
जवाब में, सोना कॉम्स्टार ने कहा कि रानी कपूर न तो कंपनी की शेयरहोल्डर हैं और न ही कंपनी में कोई ऑफीशियल पोजीशन पर हैं इसलिए उनके पास कॉर्पोरेट फैसलों को प्रभावित करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. कंपनी ने अपने बयान में कहा, “उनकी सहमति बिजनेस चलाने के लिए जरूरी नहीं है.”
28 जुलाई को सोना कॉम्स्टार ने एक बयान जारी कर कहा कि यह ऑटो कंपोनेंट मेकर कंपनी कोई ‘फैमिली बिजनेस' नहीं है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने साफ किया कि रानी कपूर का कंपनी के किसी भी व्यावसायिक मामले में कोई कानूनी आधार नहीं है और वे कम से कम 2019 से कंपनी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भूमिका में नहीं हैं.