Sunjay Kapur Death Reason: संजय कपूर की मौत की वजह आई सामने, पोलो मैच में हुआ कुछ ऐसा बीच में रोकना पड़ा था गेम

करिश्मा कपूर के पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunjay Kapur Death Reason : करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की इस वजह से हुई मौत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का 12 जून 2025 को इंग्लैंड में 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया. यह दुखद घटना उस समय हुई जब वह अपना फेवरेट गेम पोलो खेल रहे थे. संजय कपूर ना सिर्फ एक सफल कारोबारी थे, बल्कि एक पोलो खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने अपने जुनून और प्रतिभा से कई लोगों का दिल जीता था. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, संजय कपूर इंग्लैंड के प्रतिष्ठित गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो मैच खेल रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि खेल के दौरान एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. 

संजय ने खेल रोकने का अनुरोध किया और मैदान से बाहर गए, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया. तत्काल चिकित्सा सहायता के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका. संजय कपूर के निधन पर लेखक और एक्टर सुहेल सेठ ने लिखा, 'संजय कपूर के निधन पर बहुत दुख हुआ: आज सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हो गया: यह बहुत बड़ी क्षति है और उनके परिवार और उनके सहकर्मियों के प्रति गहरी संवेदनाएं…ओम शांति.'

संजय कपूर सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष थे. संजय का निजी जीवन भी चर्चा में रहा. 2003 में करिश्मा कपूर से उनकी शादी हुई थी, लेकिन 2014 में उनका तलाक हो गया. इस जोड़े के दो बच्चे हैं—समीरा और कियान. तलाक के बाद, संजय ने 2017 में मॉडल और उद्यमी प्रिया सचदेव से शादी की, जिनके साथ उनका एक बेटा, अजारियास कपूर, और प्रिया की पहली शादी से एक बेटी साफिरा चटवाल थी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Putin India Visit से Trump को टेंशन? | India Russia | US