करिश्मा कपूर (Karishma kapoor) भले ही काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें उतना ही पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर करिश्मा की मौजूदगी और यहां उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग इस बात का सबूत है. करिश्मा ग्लैमर के मामले में आज की बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर करिश्मा की ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर छाई रहती हैं. एक ताजा वीडियो में करिश्मा को स्टाइलिश वॉक करते देखा जा रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्श ही उनका ये कॉन्फिडेंस देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
ब्लू कलर की ड्रेस में किया स्टाइलिश वॉक
स्टाइलिश वॉक करते ये वीडियो करिश्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में करिश्मा को किसी गार्डन में बड़ी ही स्टाइलिश वॉक करते देखा जा सकता है. करिश्मा ने वीडियो में ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में करिश्मा इठलाती, बलखाती वॉक करती हुई आती हैं फिर घूम कर पीछे की ओर देखते हुए आगे जाती हैं. करिश्मा के इस अंदाज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'इस उम्र में भी बड़ी ही ग्लैमरस.' वहीं करिश्मा के इस वीडियो पर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की है. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आज भी NO.1 हो आप वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- क्या बात है आज भी इतना फिट.
आज भी पसंद करते हैं लोग
बता दें कि करिश्मा भले ही फिल्मों में नजर न आ रही हों लेकिन वे आज भी बेहद फिट और एक्टिव हैं. फिटनेस के मामले में करिश्मा आज की बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर करिश्मा अक्सर अपनी बहन करीना कपूर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. करिश्मा 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन रही हैं. उनकी फिल्म 'अंदाज अपना-अपना', 'राजा हिंदुस्तानी', 'दिल तो पागल है' और 'हम साथ साथ हैं' बड़ी हिट साबित हुई थीं. इसके साथ ही गोविंदा के संग उनकी जोड़ी और दोनों की कॉमिक टाइमिंग की खूब चर्चा हुआ करती थी.