देवर आदर जैन की मेहंदी में पंजाबी गाने पर भाभी आलिया भट्ट ने किया डांस, ननद करिश्मा-करीना भी नहीं रही पीछे, वीडियो हो रहा वायरल

करीना, करिश्मा और रणबीर की बुआ के बेटे आदर जैन की  शादी हो रही है. जिसके फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. उनकी मेहंदी सेरेमनी में पूरा कपूर परिवार एकजुट हुआ. इस मौके पर जमकर नाच गाना भी हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kapoor Family: आलिया भट्ट, रणबीर, करिश्मा, करीना और पूरी कपूर फैमिली ने किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड का कपूर घराना एक साथ जहां भी मौजूद होता है वहां रौनक छा ही जाती है. और, अगर मौका किसी  फैमिली फंक्शन या खास इवेंट को हो तो फिर कहना ही क्या होता है. कपूर परिवार में एक बार फिर खुशियों का मौका आया है. क्योंकि करीना, करिश्मा और रणबीर की बुआ के बेटे आदर जैन की  शादी हो रही है. जिसके फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. उनकी मेहंदी सेरेमनी में पूरा कपूर परिवार एकजुट हुआ. इस मौके पर जमकर नाच गाना भी हुआ, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ननदों संग नाची आलिया

इंस्टाग्राम पर टेलीचक्कर नाम के इंस्टाग्राम चैनल ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपूर फैमिली किस कदर जश्न में डूबी हुई है. वीडियो की शुरुआत में आप देख  सकते हैं मजैंटा कलर का सूट पहने करीना कपूर नजर आएंगी. जो डांस फ्लोर की तरफ जा रही हैं. उससे पहले वो इशारा करके अपनी बहन करीना कपूर को उठाती हैं. साथ में आलिया भट्ट भी डांस करते हुए जाती हैं. उसी डांस सर्कल में आपको रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा भी डांस करते हुए दिख जाएंगी.

Advertisement

रणबीर कपूर ने दिया साथ

सबके डांस करने जाते ही आपको पीछे रणबीर कपूर भी खड़े दिख जाएंगे. जो व्हाइट कलर की ड्रेस पहने हुए हैं. वो ठीक आलिया भट्ट के पीछे खड़े होकर डांस करना शुरू कर देते हैं. बता दें कि आदर जैन राज कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे हैं. इस नाते वो करीना, करिश्मा और रणबीर के कजिन ब्रदर हुए. आदर जैन  इससे पहले अलेखा आडवाणी से क्रिश्चियन तरीके से शादी कर चुके हैं. लेकिन अब ट्रेडिशनल तरीके से शादी की रस्में निभाई जा रही हैं. ये डांस वीडियो उनकी मेहंदी सेरेमनी से वायरल हो रहा है. जिसमें कपूर परिवार के सारे सदस्य झूमते गाते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Eknath Shinde क्यों हो जाते है बार बार नाराज़? समांतर सरकार चलाने का आरोप
Topics mentioned in this article