करिश्मा कपूर ने डांस और एक्सप्रेशन से मचाया धमाल, बर्थडे पर वायरल हुआ Video

करिश्मा कपूर के 47वें बर्थडे पर फिल्मफेयर ने उनका वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
करिश्मा कपूर का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ एक्ट्रेस के फैन्स भी उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. करिश्मा कपूर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. इसी बीच फिल्मफेयर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर करिश्मा को शानदार अंदाज में विश किया है. फिल्मफेयर ने करिश्मा कपूर के डांस वीडियो का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें उनकी अलग-अलग फिल्मों के डांस दृश्य दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.

करिश्मा कपूर को एक्टिंग के साथ-साथ उनकी डांसिंग स्किल के लिए भी जाना जाता है. कई फिल्मों में उन्होंने अपने इस हुनर को प्रदर्शित किया है. फिल्मफेयर द्वारा शेयर किए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि करिश्मा कपूर कितनी शानदार डांसर हैं. वीडियो को शेयर कर लिखा गया है: "हैपी बर्थडे करिश्मा कपूर." करिश्मा के इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और साथ ही फैन्स भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि करिश्मा कपूर 90 के दशक में उनकी फिल्में जबरदस्त तरीके से हिट हुआ करती थी. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लोग दीवाने हुआ करते थे. बता दें एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 1991 में फिल्म 'प्रेम कैदी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई फिल्मों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. करिश्मा साल 2020 में आई 'मेंटलहुड' नामक एक वेबसीरीज में मीरा शर्मा के किरदार में नजर आई थीं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: टूटे गाड़ियों के शीशे, घायल Police... Nagpur झड़प में क्या-क्या हुआ?