करिश्मा कपूर ने बताया भाभी आलिया भट्ट को 'बीवी नंबर वन', वीडियो देख फैंस बोले- माधुरी दीक्षित लग रही हैं...

फिल्मों के अलावा दोनों एक टूरिज्म कंपनी के एड में भी अक्सर नजर आते हैं. इन दिनों दोनों उसके नए एड में दिख रहे हैं. जिसमें उनका लुक नाइंटीज के स्टार्स जैसा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर ने आलिया भट्ट की तारीफ में लिखी ये बात
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी अब लगता है फैन्स की फेवरेट जोड़ी बन चुकी है. दोनों की फिल्म गली बॉय बेहद हिट रही. उसके बाद आई मूवी रॉकी और रानी की प्रेमकहानी भी दर्शकों को बेहद पसंद आई. फिल्मों के अलावा दोनों एक टूरिज्म कंपनी के एड में भी अक्सर नजर आते हैं. इन दिनों दोनों उसके नए एड में दिख रहे हैं. जिसमें उनका लुक नाइंटीज के स्टार्स जैसा है. उसे देखकर करिश्मा कपूर ने खास कमेंट किया है. हालांकि फैन्स करिश्मा कपूर के कमेंट से एग्री नजर नहीं आए.

करिश्मा कपूर का एड पर कमेंट

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मेक माय ट्रिप के एड में नाइंटीज के स्टार्स के गेटअप में दिख रहे हैं. रणवीर सिंह ने व्हाइट पेंट शर्ट पहना है जिस पर जैकेट कैरी की है. आलिया भट्ट पिंक कलर के बॉबी प्रिंट टॉप और पिंक स्कर्ट में हैं. दोनों का डांस भी ऐसा ही है कि उस दौर के हीरो हीरोइन की यादें ताजा कर रहा है. इस एड को देखकर करिश्मा कपूर भी अपनी भाभी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने लिखा कि इस एड को देखकर नॉस्टालजिक हो गई. दोनों हीरो नंबर वन और बीवी नंबर वन की तरह लग रहे हैं. 

Advertisement


फैन्स को आई माधुरी दीक्षित की याद

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का एड पहले से ही वायरल हो रहा था. करिश्मा कपूर का पोस्ट आने के बाद ये और भी तेजी से वायरल हो गया. ये बात अलग है कि फैन्स की राय करिश्मा कपूर के पोस्ट से मेल नहीं खाती है. करिश्मा कपूर ने आलिया भट्ट को बीवी नंबर वन लिखा है. जिसका किरदार खुद करिश्मा कपूर ही निभा चुकी हैं. लेकिन फैन्स ने कमेंट सेक्शन में आलिया भट्ट को माधुरी दीक्षित से कंपेयर किया है. एक फैन ने लिखा कि ये दोनों अनिल माधुरी ज्यादा लग रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: Sonia Gandhi, Rahul Gandhi के खिलाफ चार्जशीट को लेकर Congress का प्रदर्शन
Topics mentioned in this article