करिश्मा कपूर ने पूर्व पति संजय कपूर को दी अंतिम विदाई, बेटी और बेटे के साथ पहुंचीं श्मशान घाट, VIDEO वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने गुरुवार, 19 जून को अपने पूर्व पति संजय कपूर को आखिरी विदाई दी. दिल्ली के एक श्मशान घाट में आयोजित अंतिम संस्कार में करिश्मा पारंपरिक सफेद सलवार-सूट में नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करिश्मा कपूर ने पूर्व पति संजय कपूर को दी अंतिम विदाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने गुरुवार, 19 जून को अपने पूर्व पति संजय कपूर को आखिरी विदाई दी. दिल्ली के एक श्मशान घाट में आयोजित अंतिम संस्कार में करिश्मा पारंपरिक सफेद सलवार-सूट में नजर आईं. उनका चेहरा बेहद शांत और भावुक दिखाई दे रहा था. इस मौके पर उनके साथ बेटी समायरा और बेटा कियान भी मौजूद थे. करिश्मा की बहन करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान भी दिल्ली पहुंचे, हालांकि वे वायरल हुए वीडियो में नजर नहीं आए. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में करिश्मा कपूर को शांति से खड़ी होकर पूर्व पति को श्रद्धांजलि देते हुए देखा गया.

संजय कपूर का निधन कुछ दिन पहले इंग्लैंड के विंडसर में एक पोलो मैच के दौरान हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच खेलते वक्त संजय ने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिससे उन्हें गंभीर एलर्जी हो गई और वहीं उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. डॉक्टरों की पूरी कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी. दुख की बात यह है कि अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर शोक जताया था. उनकी आखिरी पोस्ट्स में जीवन से जुड़े प्रेरणादायक संदेश थे. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “आपका समय सीमित है, इसलिए ‘क्या होता अगर' छोड़ो और ‘क्यों नहीं' पर फोकस करो.”

संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी 2003 में हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका. 2014 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और 2016 में उनका तलाक हुआ. करिश्मा को दोनों बच्चों की कस्टडी मिली, जबकि संजय को उनसे मिलने का अधिकार मिला था. संजय कपूर एक जाने-माने बिजनेसमैन थे और Sona Comstar के चेयरमैन थे, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऑटो पार्ट्स बनाती है. साथ ही उन्हें पोलो खेल का भी बड़ा शौक था.

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: Prashant Kishor का सपना टूटा! बिहार में जनता ने किसे चुना? Bihar Election 2025