एक्स पति संजय कपूर की प्रेयर मीट में बच्चों को लेकर पहुंचीं करिश्मा कपूर, मुश्किल वक्त में बहन करीना और सैफ भी थे साथ

प्रेयर मीट के कई वीडियो सामने आए जिनमें कपूर परिवार को अलग-अलग जगहों पर देखा जा सकता है. प्रेयर मीट शाम 4 से 5 बजे के बीच ताज पैलेस होटल में हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय कपूर की प्रेयर मीट में कपूर परिवार
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर रविवार (22 जून) को अपने एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर की प्रेयर मीट के लिए नई दिल्ली पहुंचीं. उनके साथ उनके बच्चे भी थे. इनके अलावा करीना कपूर खान और उनके एक्टर पति सैफ अली खान भी उनके साथ शामिल हुए. परिवार ने पैपराजी से किसी भी तरह की बातचीत से परहेज किया. हालांकि कई वीडियो सामने आए जिनमें कपूर परिवार को अलग-अलग जगहों पर देखा जा सकता है. प्रेयर मीट शाम 4 से 5 बजे के बीच ताज पैलेस होटल में हुई.

इससे पहले दिन में उन्हें मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर दिल्ली के लिए रवाना होते हुए देखा गया. प्रेयर मीट के लिए वे सभी सफेद ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए देखे गए. अंतिम संस्कार भी नई दिल्ली में हुआ, जिसमें करिश्मा, करीना और दूसरे लोग शामिल हुए. लंदन में पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 13 जून को संजय का निधन हो गया. वह 53 साल के थे.

इस बीच 21 जून को कपूर के आखिरी पल दिखाता एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया था. इसमें डॉक्टर्स एक व्यक्ति के शरीर पर सीपीआर करते हुए दिख रहे थे. पास में तीन एम्बुलेंस खड़ी दिखाई दे रही थीं, जबकि एक हेलीकॉप्टर ऊपर उड़ रहा था. बताया जा रहा था कि संजय कपूर का ही आखिरी वीडियो था. संजय एक जाने माने बिजनेस मैन थे. उनकी नेटवर्थ 10 हजार करोड़ से ज्यादा है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने तीन शादियां की थीं. करिश्मा से शादी के वक्त वे तलाकशुदा थे. करिश्मा से रिश्ता खत्म करने के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव से शादी की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence का हिसाब बाकी है! Tauqeer Raza के करीबियों पर CM Yogi का एक्शन, जिम-बारात घर सील