करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने की थी शादी बचाने की कोशिश, करीना ने कहा था- 'सब ठीक हो...'

आज संजय कपूर इस दुनिया में नहीं हैं. एक समय जब उनका और करिश्मा कपूर का रिश्ता टूट रहा था जब करीना ने इस रिश्ते को लेकर काफी उम्मीद जताई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
करीना ने करिश्मा और संजय के रिश्ते पर की थी बात
नई दिल्ली:

बिजनेस टाइकून संजय कपूर के निधन के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ उनकी टूटी शादी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. 2003 में एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी करने के दो साल बाद ही संजय और करिश्मा को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनके वैवाहिक जीवन के मुद्दे लगातार मीडिया की सुर्खियां बनते रहे और वे पब्लिक प्लैटफॉर्म पर लोगों के क्रिटिसिज्म का शिकार होने लगे. ऐसे में करीना कपूर ने आगे आकर खुलकर बात करने का फैसला किया था कि कैसे लगातार मीडिया की अटेंशन इस कपल के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है.

करीना ने जब करिश्मा और संजय के रिश्ते पर की थी बात

2006 में करीना चेन्नई में प्रियदर्शन की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. रेडिट के साथ एक खुलकर बातचीत में, उन्होंने अपनी बहन और संजय की शादी में आ रही परेशानियों के बारे में बात की थी. बेबो ने कहा था, "इस बारे में बहुत कुछ लिखा जा चुका है. हमारे कई शुभचिंतकों ने इस शादी के अंत की भविष्यवाणी भी की थी. लेकिन हमें पता था कि इसे सुलझाया जा सकता है, और ऐसा हुआ भी. भला किस शादी में समस्याएं नहीं होतीं? लेकिन अगर पूरा मुद्दा पब्लिक के बीच डिबेट का विषय बन जाए, तो नैचुरली उसका हल होना मुश्किल हो जाता है."

करीना कपूर खान ने करिश्मा-संजय की शादी को लेकर लगातार मीडिया कवरेज को क्रिटिसाइज किया

करीना ने खुलासा किया था कि यह जोड़ा अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहा है और यहां तक कि पैच-अप हॉलिडे पर भी गया था. करीना कपूर खान ने इस कपल के दोबारा एक होने की उम्मीद भी जताई थी. हालांकि करीना ने उस फोटोग्राफर्स की भी आलोचना की जो करिश्मा और संजय की वेकेशन पर भी उनके पीछे लगे थे. 

Advertisement

एक दूसरे से प्यार करते थे संजय और करिश्मा

उन्होंने कहा था, "जाहिर है कि यह रिश्ता अच्छा चलेगा. मेरी बहन और संजय [कपूर] एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हां उनके बीच कुछ समस्याएं थीं. लेकिन लगातार मीडिया की नजरों के कारण वे और भी बढ़ गईं. जब कैमरे गोवा तक उनका पीछा करने लगे, जहां वे पैच-अप हॉलिडे के लिए गए थे तो यह ताक-झांक बर्दाश्त हो गई."

Advertisement

करीना ने यह भी बताया कि कैसे उनकी बेटी समायरा के जन्म (2005) ने इस जोड़े को करीब ला दिया. करीना ने कहा था , "समायरा उनके बीच एक मजबूत बंधन है."

Advertisement

हालांकि करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने अलग होने का फैसला किया और 2014 में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी जो 2016 में फाइनल हो गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs England Test Series: भारत की जीत के बाद Mohammed Siraj ने बताया सफलता का राज