करिश्मा कपूर के बेटे कियान राज कपूर हो गए हैं लंबे, क्यूट और डैशिंग, लेटेस्ट PHOTO देख कर फैंस हुए हैरान

करीना कपूर, सैफ अली खान और अपनी दोनों बच्चों के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं तो वहीं अब करिश्मा कपूर को बेटे कियान राज कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऑल ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं करिश्मा कपूर
नई दिल्ली:

कपूर परिवार की बेटियां इन दिनों नए साल का जश्न मनाने मुंबई से बाहर हैं. करीना कपूर, सैफ अली खान और अपनी दोनों बच्चों के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं तो वहीं अब करिश्मा कपूर को बेटे कियान राज कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान मम्मी करिश्मा और बेटे कियान दोनों ने ही ब्लैक आउटफिट पहन रखा था और दोनों काफी कूल नजर आ रहे थे.

करिश्मा और करीना कपूर का वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा, बोले- बच्चों का दिल तोड़ दिया

लंबाई में मां के बराबर हो गया है कियान

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि करिश्मा कपूर, बेटे कियान के साथ गाड़ी से उतरती हैं और फिर दोनों एयरपोर्ट पर जाते नजर आते हैं. इस दौरान करिश्मा ब्लैक कलर के लूज शॉर्ट कुर्ते के साथ सेम कलर के पैंट में नजर आईं. वहीं बेटे कियान ने ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था. 12 साल का कियान काफी लंबा हो गया है और उसकी हाइट मां के बराबर हो गई है. वीडियो में कियान लंबे बालों में काफी कूल नजर आ रहा है.

फैंस ने करिश्मा के लुक को बताया क्लासी

वीडियो पर कमेंट कर फैंस करिश्मा के लुक्स की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, लोलो बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लग रही हैं. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ब्यूटीफुल एंड क्लासी. बता दें कि करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. हालांकि करिश्मा और संजय का रिश्ता लंबा नहीं टिक सका और साल 2016 में दोनों अलग हो गए. करिश्मा की एक बेटी और एक बेटा हैं, जिनकी परवरिश वो कर रही हैं और दोनों ही अपनी मां के बेहद करीब हैं.

Featured Video Of The Day
Justice Shekhar Yadav के विवादित बयान SC की फटकार