करिश्मा कपूर से भी हाइट में लंबी हो गई हैं उनकी बेटी लेटेस्ट ग्लैमरस PHOTO देख उड़ गए फैन्स को होश, बोले- इतनी बड़ी कब हुई

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैन्स भी उनकी लेटेस्ट फोटो देख हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
करिश्मा कपूर से भी हाइट में लंबी हो गई हैं उनकी बेटी लेटेस्ट ग्लैमरस PHOTO वायरल
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में पॉपुलर और सफल एक्ट्रेस के रूप में लिया जाता है. करिश्मा ने एक से एक हिट फिल्में दी हैं. चाहें उनकी डेब्यू फिल्म 'प्रेम कैदी हो', 'राजा हिंदुस्तानी हो', 'दिल तो पागल हो' या 'हम साथ साथ हैं' हो. सभी फिल्मों में करिश्मा के चुलबुले अंदाज को बेहद पसंद किया गया. करिश्मा के इसी अंदाज ने फिल्मों को सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर बनाया. करिश्मा की फिल्में सालों साल के लिए दर्शकों को याद रहेंगी. भले ही इन दिनों करिश्मा फिल्मों में नजर ना आती हों, लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बता दें की करिश्मा ही नहीं उनकी बेटी समायरा कपूर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर अभी 18 साल की हैं. समायरा सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं. वे अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के चलते चर्चाओं में बनी भी रहती हैं. वहीं हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में देख जा सकता है की कभी वे मिरर सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं, तो कभी टू पीस आउटफिट में वीडियो बनाती दिख रही हैं. 

समायरा की वीडियो और फोटो देख फैन्स हैरान रह गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा इतनी बड़ी कब हुई तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा यकीन नहीं होता की करिश्मा की इतनी बड़ी बेटी है. वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा मां के ऊपर गई है बिटिया. आपको बता दें की समायरा भी जल्द ही बॉलीवुड वर्ल्ड में अपने कदम जमा सकती हैं. 

VIDEO: 'हिट द फर्स्ट केस' फिल्म का प्रचार करते हुए नजर आईं सान्या मल्होत्रा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia-Ukraine War खत्म? Putin-Trump की Alaska में Secret Deal, यूक्रेन को देनी होगी ये बड़ी क़ुर्बानी