Raja Hindustani में करिश्मा कपूर की केयर टेकर कम्मो आज की तारीख में बेहद स्टाइलिश, लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस बोले- अपने तो मॉडल्स को भी फेल कर दिया

फिल्म में करिश्मा कपूर की केयर टेकर के रूप में नजर आने वाली नवनीत निशान यानी कि कम्मो उर्फ कमल सिंह का लुक पहले से काफी बदल गया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें फैंस को हैरान कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'राजा हिंदुस्तानी' में करिश्मा कपूर की केयर टेकर कम्मो आज की तारीख में बेहद स्टाइलिश
नई दिल्ली:

1996 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के गाने डायलॉग्स और किरदारों ने फैंस का दिल जीत लिया था. इसलिए फिल्म पर्दे पर हिट नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर की केमिस्ट्री ने तो धूम मचा दी थी, लेकिन फिल्म में कई ऐसे किरदार भी हैं जिन्होंने फिल्म में जान डाल दी थी. जी हां, हम बात कर करे हैं. कम्मो और गुलाब सिंह की. जिनकी कॉमेडी ने हमें फिल्म के अंत तक भरपूर मनोरंजन दिया. बता दें कि फिल्म में कम्मो यानी कि कमल सिंह का किरदार नवनीत निशान ने निभाया था. 


फिल्म में करिश्मा कपूर की केयर टेकर के रूप में नजर आने वाली नवनीत निशान यानी कि कम्मो उर्फ कमल सिंह का लुक पहले से काफी बदल गया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें फैंस को हैरान कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी स्टाइलिश ड्रेस में फोटो देख एक यूजर ने कमेंट किया अपने तो मॉडल्स को भी फेल कर दिया तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा क्या बात है परम सुंदरी.

Advertisement


बता दें कि नवनीत निशान ने अपने करियर की शुरुआत 'वारिस' फिल्म से की थी. इसके बाद वे कई बड़ी फिल्में जैसे 'जान तेरे नाम', 'अकेले हम अकेले तुम', 'अचानक', 'प्यार कोई खेल नहीं', 'मेला', 'आपको पहले भी कहीं देखा है', 'रात गई बात गई' में नजर आ चुकी हैं इसके अलावा वे टीवी पर भी अपना धमाल मचा चुकी हैं नवनीत 'जस्सी जैसा कोई नहीं', 'हिटलर दीदी' जैसे पॉपुलर शो में काम कर चुकी हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Car Fire: दिल्ली में आग का गोला बन गई कार...ड्राइवर का क्या हुआ? | News Headquarter