कारगिल दिवस भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान का स्मरण कराता है. बॉलीवुड में इस पर कई फिल्में बनी है. सिल्वर स्क्रीन पर वर्दी में कई एक्ट्रेसेस ने भी शानदार एक्टिंग की. बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में जहां अक्सर ग्लैमर का बोलबाला रहता है, कुछ फिल्मों में देशभक्ति, कर्तव्य और वीरता को दिखाया गया. लड़ाकू पायलटों से लेकर निडर पुलिस अधिकारियों तक इन अभिनेत्रियों ने न केवल वर्दी पहनी है, बल्कि गर्व, शक्ति और जुनून के साथ उसका भार भी उठाया है. कारगिल दिवस पर बता रहे हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में...
दीपिका पादुकोण
फाइटर में दीपिका पादुकोण स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर के रोल में दिखीं. दीपिका ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया. एयरफोर्स की वर्दी में वह शानदार लगीं.
कियारा आडवाणी
वॉर 2 के ट्रेलर में कियारा आडवाणी दमदार एक्शन सीन करती दिखीं. ट्रेलर में वह ऋतिक रोशन के साथ एक्शन सीन करती दिखीं .
प्रियंका चोपड़ा
जय गंगाजल में पुलिस अधीक्षक आभा माथुर के रोल में प्रियंका चोपड़ा एक भ्रष्ट व्यवस्था में एक नेक पुलिस अधिकारी बन कर अपराध पर लगाम लगाती दिखीं.
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक फ़्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना का किरदार निभाकर छा गईं.
कंगना रनौत
कंगना रनौत ने फिल्म तेजस में एक भारतीय वायु सेना की पायलट की भूमिका निभाई. वह एक साहसिक मिशन पर जाती दिखीं.
यामी गौतम
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में यामी गौतम एक खुफिया अधिकारी पल्लवी शर्मा के रोल में दिखीं.
डायना पेंटी
परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण में डायना पेंटी एक सेना अधिकारी के रोल में दिखीं.