आज एक साल के हुए करीना के छोटे नवाब जेह, फोटो शेयर कर मम्मी ने लिखी ये बात

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह ने अपना पहला जन्मदिन मनाया, उनकी मां ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सुपर क्यूट ग्रीटिंग शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जेह के साथ करीना कपूर
नई दिल्ली:

करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह ने अपना पहला जन्मदिन मनाया, उनकी मां ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सुपर क्यूट ग्रीटिंग शेयर की है. तस्वीर में उनके बेटे जेह अली खान और तैमूर हैं. पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया, भाई वेट, आज एक साल को हो गया. लेट्स एक्सप्लोर  द व्लर्ड  टूगेदर. "जन्मदिन मुबारक हो मेरे जेह बाबा ... मेरी जिंदगी." उन्होंने हैशटैग #मेरा बेटा और #माई टाइगर लिखा." "टू इटरनिटी एंड बियॉन्ड." करीना कपूर की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनकी ननद सबा अली खान ने लिखा,"हैप्पी बर्थडे जेह जान! लव यू. ऑलवेज. टिम."

दीया मिर्जा ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो जेह." करीना कपूर की सबसे अच्छी दोस्त अमृता अरोड़ा ने दिल की इमोजी के साथ लिखा, जे बाबा. रविवार को करीना कपूर बेटे जेह के साथ मुंबई में नजर आईं. 

बता दें कि ओमकारा, एजेंट विनोद और कुर्बान जैसी फिल्मों की को – स्टार करीना कपूर और सैफ अली खान को फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया. उन्होंने 2012 में शादी की. वे 5 साल के तैमूर के माता-पिता भी हैं. करीना कपूर ने पिछले साल 21 फरवरी को बेटे जेह जन्म दिया. 

रीना कपूर को आखिरी बार 2020 की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था, जिसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान और अभिनेत्री राधिका मदान थीं. करीना अगली बार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी, जो 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. करीना ने अपनी गर्भावस्था के दौरान फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग की.
 

Featured Video Of The Day
UP News: कानपुर से मुंबई और गोधरा तक हंगामा | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article