करीना कपूर के वर्कआउट पार्टनर बने उनके क्यूट से बेटे जेह, वीडियो में देखें उनकी शरारतें

करीना कपूर खान अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. अकसर वह फिटनेस वीडियो भी शेयर करती हैं. लेकिन इस वीडियो में उनके छोटे बेटे जेह उनका साथ भी दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करीना कपूर और जेह का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस करीना कपूर खान बेहतरीन अदाकारा तो हैं ही फिटनेस के मामले में भी लोगों को इंस्पायर करती हैं. करीना दो बच्चों को जन्म देने के बाद भी सुपरफिट हैं और अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में करीना कपूर ने अपना एक बेहद खास वर्कआउट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उनके साथ उनका छोटा बेटा जेह अली खान भी नजर आ रहा है. जेह के साथ उनका क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक कलर के जिम वियर में वर्कआउट करती दिख रही हैं. करीना टेबल के ऊपर सिर रखकर वर्कआउट कर रही होती हैं तभी उनका छोटा बेटा जेह वहां पहुंच जाता है और मां के पास आकर खेलने लगता है. करीना बेटे को पास आते देख वर्कआउट करते हुए ही उसे सहलाती हैं, लेकिन नटखट जेह झटपट वहां से भाग जाता है. वीडियो को कैप्शन देते हुए करीना ने लिखा, ‘मेरे बेस्ट वर्कआउट बडी के साथ वर्कआउट करते हुए.'

करीना कपूर के इस वीडियो पर महज कुछ मिनटों में 50 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं करीना का तारीफ करते हुए फैंस उन्हें सुपर मॉम बता रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, यू आर ऑसम बेबो. वहीं एक फैन ने लिखा, जेह बेहद क्यूट है. जबकि एक अन्य फैन ने लिखा, आप पृथ्वी की सबसे फिटेस्ट मॉम हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनकी पिछली रिलीज लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं.

Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Canada Election Result 2025 | Donald Trump | Russia Ukraine War | NDTV