VIDEO: मम्मी करीना के योगा सेशन में बेटे जेह ने किया ये काम, क्यूट वीडियो देख फैंस बोले- 'ये हमारे साथ...'

एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जेह अली खान अपनी मां करीना के साथ योगा करते हुए दिख रहे हैं. फैंस को मां-बेटे का ये क्यूट वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
करीना के योगा सेशन के बीच मस्ती करते दिखे जेह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की स्टार मॉम करीना कपूर अपने बच्चों तैमूर और जेह के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं दोनों बच्चों की क्यूट वीडियोज और फोटोज फैंस को भी पसंद आती है. हालांकि कई बार तैमूर और जेह के कारण करीना ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जेह अली खान अपनी मां करीना के साथ योगा करते हुए दिख रहे हैं. फैंस को मां-बेटे का ये क्यूट वीडियो काफी पसंद आ रहा है और लोग अपना एक्सपीरियंस पोस्ट पर शेयर कर रहे हैं.

मम्मी के साथ योगा करते दिखे जेह

सेलिब्रिटी योगा एक्सपर्ट अंशुका ने कुछ घंटो पहले एक वीडियो शेयर की है, जिसमें करीना कपूर खान योगा करती हुई दिख रही हैं. वहीं इस वीडियो में मजेदार बात ये है कि मम्मी करीना को परेशान करने जेह बीच में आ जाते हैं. इस वीडियो को देख फैंस अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो को तेजी से वायरल कर रहे हैं.

सेलेब्स और फैंस ने किए कमेंट

एक्ट्रेस के योगा सेशन की वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए अंशुका ने लिखा, 'कैप्शन की जरूरत नहीं करीना कपूर खान. मेरे हफ्ते को शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका'. वहीं इस पर कमेंट करते हुए करीना की भाभी सबा पटौदी ने कहा: "जे जान!" जबकि अभिनेत्री ज़रीन खान ने कहा, "ओह." इसके अलावा फैंस ने भी अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा. 'यह मेरे साथ भी होता है'. वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हर मां के साथ यही किस्सा है'. एक के बाद एक लोगों ने इस वीडियो को क्यूट बताया है, जिससे पता चलता है कि जेह की क्यूटनेस के सभी कायल हैं.

बता दें, एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान का पहला बेटा तैमूर अली खान 2016 में हुआ था. वहीं 2021 में जेह का जन्म हुआ था, जिसके बाद से उनकी क्यूटनेस के कारण फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Breaking News: Gaza City पर Israel का कब्जा शुरू! क्या है PM Netanyahu का Master Plan? | Hamas