शर्मिला टैगोर का 80वां बर्थडे, बहू करीना कपूर ने शेयर की सासूमां की फनी तस्वीरें, बताया- कूल सास

दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर आज यानी 8 दिसंबर को अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, जिसके चलते उनकी बहू करीना कपूर खान ने अपनी 'कूल सास' को जन्मदिन की बधाई दी है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना कपूर ने शर्मिला टैगौर को बताया कूल सास
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की बड़ी अदाकारा शर्मिला टैगोर रविवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहीं. दिग्गज अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ प्रशंसकों ने भी बधाई दी. शर्मिला को उनकी बहू और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने 'कूल' अंदाज में बधाई दी. सास-बहू और पोते के अनूठे पलों को दिखाती तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर करीना ने यूजर्स से एक सवाल पूछा है. लिखा है, “बताएं अब तक का सबसे कूल गैंगस्टा (गैंग का सबसे कूल सदस्य) कौन है? क्या मुझे बताने की जरूरत है? मेरी सास को जन्मदिन की शुभकामनाएं. “

करीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की, जिसमें से एक में अभिनेत्री सास के साथ मुस्कुराती दिख रही हैं. रैंडम क्लिक है जिसमें दोनों साथ में बैठी हैं. शर्मिला ने बालों में हेयर रोलर लगा रखा है. दूसरी शर्मिला की सोलो क्लिक है. उन्होंने पिंक गाउन पहना है. तीसरी तस्वीर में शर्मिला पोते जेह के साथ कैद हुई हैं.

Advertisement

करीना की पोस्ट पर ननद सबा पटौदी ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा, “आपको जन्मदिन की बधाई मां.“ दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने 1964 में 'कश्मीर की कली' फिल्म से डेब्यू किया था. शक्ति सामंत द्वारा निर्मित और निर्देशित फिल्म में शर्मिला के साथ मुख्य भूमिका में शम्मी कपूर, प्राण, मदन पुरी जैसे सितारे थे.

Advertisement

'कश्मीर की कली' के बाद अभिनेत्री 'गुलमोहर', 'एकलव्य', 'रानी सुहासिनी', 'फूल एन फाइनल', 'शुभ मुहूर्त', 'धड़कन', 'मन    आशिक आवारा', 'हम तो चले परदेस', 'न्यू देहली टाइम्स' , 'एक से बढ़कर एक', 'अमानुष', 'अनाड़ी', 'गृह प्रवेश', 'त्याग', 'एक महल हो सपनों का', 'चुपके चुपके', 'पाप और पुण्य','अमर प्रेम', 'छोटी बहू', 'सुहाना सफर', 'आराधना', 'सत्यकाम', 'अनुपमा' जैसी सफल फिल्मों में काम किया। शर्मिला उस दौर की बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं. 'एन इवनिंग इन पेरिस' फिल्म में स्विमसूट में दिखी थीं. इतना ही नहीं फिल्मफेयर मैगजीन के अगस्त 1966 अंक के लिए उन्होंने टू पीस बिकिनी पहनी थी, जिसे लेकर संसद तक में हंगामा मच गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
आज की 5 बड़ी खबरें | Waqf Law | Supreme Court | Mamata Banerjee | Robert Vadra |National Herald Case