इब्राहिम अली खान को बिग स्क्रीन पर देखने का करीना से नहीं हो रहा इंतजार, बर्थडे पर अपने 'बेस्ट बॉय' को कही ये बात

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली को उनके 24 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना ने इब्राहिम को किया बर्थडे विश
नई दिल्ली:

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली को उनके 24 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. करीना ने बताया कि वह इब्राहिम को फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैं. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अभिनेत्री ने बर्थडे बॉय इब्राहिम अली की एक कैंडिड तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, "बेस्ट बॉय को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हूं". शेयर की गई तस्वीर में इब्राहिम अपने चेहरे पर हाथ रखे हुए पोज देते नजर आए. 

करीना इससे पहले भी इब्राहिम की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां' के लिए समर्थन करती नजर आई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का वीडियो शेयर किया और कैप्शन में रेड हार्ट वाले इमोजी को भी जोड़ा. करीना ने पोस्ट में इब्राहिम अली के साथ खुशी कपूर, करण जौहर और निर्देशक शौना गौतम को भी टैग किया. इब्राहिम अली खान के बारे में बता दें, वह सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं. सैफ को अमृता से दो बच्चे हैं, बेटे का नाम इब्राहिम तो वहीं बेटी का नाम सारा अली खान है, जो फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं.

इब्राहिम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. अपने अभिनय करियर को निखारने के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में एडमिशन लिया. अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा ‘नादानियां' में इब्राहिम के साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर, सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी अहम भूमिकाओं में हैं.

धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म ‘नादानियां' का निर्माण किया है, जिसका निर्देशन शौना गौतम ने किया है. फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले इब्राहिम ने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट के बारे में खुशी जाहिर करते हुए बताया, "नादानियां के साथ मेरा सपना सच हो चुका है. मैं खुद को बड़े पर्दे पर देखकर और इस शानदार सफर का हिस्सा बनकर खुश हूं".

Featured Video Of The Day
Artificial Rain करने वाले Plane के अंदर से रिपोर्ट | Cloud Seeding | Pallav Bagla | NDTV Archive | Delhi