लंदन में इस अंदाज में सर्दियों को एन्जॉय करती दिखीं करीना कपूर, एक्ट्रेस ने बताया ये मौसम क्यों है फेवरेट

करीना के लंदन वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें उनका स्टाइलिश विंटर लुक सामने आ रहा है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लंदन में इन अंदाज में सर्दियों को एन्जॉय करती दिखीं करीना कपूर
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान वेकेशन एन्जॉय करने के लिए एक बार फिर लंदन पहुंच गई हैं. इस बार भी उनके साथ उनकी बहन करिश्मा कपूर साथ हैं. करीना के लंदन वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें उनका स्टाइलिश विंटर लुक सामने आ रहा है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके पहले भी करीना कई बार लंदन वेकेशन पर जा चुकी हैं, तब मलाइका अरोड़ा और करिश्मा कपूर भी उनके साथ थीं.

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

हाल में करीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह फायरप्लेस में बैठी नजर आ रही हैं. करीना ने तस्वीर पोस्ट करते हुए इस बात का इजहार किया कि फायरप्लेस और ये सर्द मौसम उन्हें बेहद पसंद हैं. तस्वीर में करीना ब्लैक कलर की जैकेट के साथ सेम कलर की पैंट और लॉन्ग बूट्स में नजर आ रही हैं. करीना का ऑल ब्लैक विंटर लुक काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है. करीना ने तस्वीर पोस्ट करते हुए इसे कैप्शन दिया, ‘वह फायरप्लेस का मौसम साल का मेरा पसंदीदा समय मौसम है'.  

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस करीना के स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बेबो आप मेरी फेवरेट हैं'. वहीं एक फैन ने लिखा ‘एलिगेंस'. बता दें कि करीना और करिश्मा हाल ही में बुआ बनी हैं. उनके चचेरे भाई रणबीर कपूर और भाभी आलिया भट्ट के घर बेटी ने जन्म लिया है. करीना ने बुआ बनने पर भी खुशी जाहिर की है. आलिया ने 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है.

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News