जब वी मेट में करीना कपूर नहीं सलमान खान की इस एक्ट्रेस को किया था साइन, कई साल बाद छलका दर्द बोली- मुझे बहुत बुरा लगा था

इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म जब वी मेट को लेकर काफी प्लानिंग की थी लेकिन आखिर में कुछ और ही हुआ और जो हुआ वो बेस्ट ही हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब वी मेट के लिए करीना नहीं थीं पहली पसंद
नई दिल्ली:

सलमान खान की हिट फिल्म 'तेरे नाम' में निर्जरा का किरदार निभाने वाली भूमिका चावला ने एक बार 'जब वी मेट' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' फिल्मों में अपने रिप्लेस्टमेंट का खुलासा किया था. आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें केवल एक बार निराशा महसूस हुई जब करीना कपूर ने इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' में उनकी जगह ले ली. भूमिका ने यह भी बताया कि संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में उनकी जगह ग्रेसी सिंह को लिया गया था.

भूमिका ने कहा, "मुझे केवल एक बार बुरा लगा जब मैंने 'जब वी मेट' साइन की लेकिन काम नहीं कर पाई. तब मेरे साथ बॉबी (देओल) को पेयर किया गया था और फिल्म को ट्रेन नाम दिया गया था. फिर शाहिद (कपूर) और मैं, फिर शाहिद और आयशा और इसके बाद शाहिद और करीना (कपूर) को कास्ट किया गया. इस तरह से चीजें हुईं लेकिन कोई बात नहीं. मुझे सिर्फ एक बार बुरा लगा और फिर कभी नहीं क्योंकि मैं आगे बढ़ गई थी. मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती."

उन्होंने कहा, "मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए साइन अप किया था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिर मणि (रत्नम) सर के साथ कन्नथिल मुथमित्तल में भी काम नहीं कर पाई." उन्होंने राजकुमार हिरानी के साथ हुई बातचीत की डिटेल भी शेयर की जिसमें हिरानी ने उन्हें कन्फर्म किया था कि उनका रिप्लेसमेंट उनकी किसी गलती के चलते नहीं हुआ है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस तरह के फैसले आम बात हैं और अक्सर यह फैसले अलग-अलग वजहों से लिए जाते हैं जो एक्टर्स के कंट्रोल से बाहर होते हैं. भूमिका को हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम सिनेमा समेत कई फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'तेरे नाम' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ पाई है. 2008 में उन्होंने पंजाबी फिल्म 'यारियां' में काम किया, जिसमें उन्होंने गुरदास मान के साथ काम किया. इसके बाद वो मलयालम सिनेमा में दिखीं. सुपरस्टार मोहनलाल के साथ फिल्म 'भ्रमरम' में काम किया. साल 2023 की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ उन्होंने बॉलीवुड में कमबैक किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत