सैफ अली खान अटैक केस में करीना कपूर का बयान, सैफ की वजह से हमलावर जहांगीर तक नहीं पहुंच...

सैफ अली खान अटैक मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक्ट्रेस करीना कपूर का बयान दर्ज किया है, जो सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैफ अली खान अटैक मामले में करीना कपूर का बयान आया सामने
नई दिल्ली:

सैफ अली खान अटैक मामले की जांच कर रही पुलिस ने अभिनेत्री करीना कपूर का बयान दर्ज किया है. अभिनेत्री ने पुलिस को बताया है कि वो हमले के वक्त घबरा गई थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि सैफ के बीच में आने की वजह से हमलावर जहांगीर तक नहीं पहुंच पाया था. करीना ने बयान में ये भी कहा है कि हमलावर ने घर से कोई भी चीज नहीं चुराई थी, लेकिन उसका व्यवहार बहुत ही आक्रामक रहा. इस दौरान आरोपी ने कई बार सैफ पर हमला किया, जिससे मैं घबरा गई थी. इस दौरान उन्होंने अपने छोटे बेटे को घरेलू सहायिका के साथ 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. पुलिस ने यह भी बताया कि हादसे के बाद करीना इतनी डर गई थीं कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें अपने खार वाले घर ले गईं.  

पुलिस इस मामले में 40 से 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. पुलिस ने घटना वाले दिन अभिनेता के घर पर काम करने वाली घरेलू सहायिका को हिरासत में ले पूछताछ की थी, जिसने पुलिस को बताया कि हमलावर अचानक से घर में घुसा था और उसे उंगली दिखाते हुए कहा था कि तुम शोर मत मचाओ लेकिन वो चीख पड़ी, जिसके बाद सैफ मौके पर पहुंच गए फिर हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.

एक्टर पर चोर ने छह बार चाकू से हमला किया था. इनमें से दो वार काफी गंभीर थे, जिसमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास लगा था. जिसे देखते हुए डॉक्टर को उनकी सर्जरी करनी पड़ी. अब उनकी हालत स्थिर है. लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, अभिनेता की हालत में सुधार है. उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

पुलिस जांच में जुटी है. इस मामले में अब तक कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. एक वीडियो में हमलावर जहां बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास घूमता हुआ नजर आ रहा है, तो दूसरी वीडियो में वो एक मोबाइल की दुकान में हेडफोन खरीदता भी दिखा है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने जिस तरह से अभिनेता पर हमला किया है, उससे साफ जाहिर है कि वो उनके घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था.

Advertisement

गौरतलब है कि सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं, जिसके चलते कहा जा रहा है कि एक्टर के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. पिंकविला की रिपोर्ट अनुसार, आज यानी 18 जनवरी से फिल्म की फिर से शूटिंग शुरू हो गई है, जिसे कुणाल देशमुख डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि श्रीलीला लीड एक्ट्रेस हैं. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Team India का ऐलान