करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर की तस्वीरें वायरल, इवेंट में एक्स कपल को साथ देख फैंस को आई जब वी मेट के गीत और आदित्य की याद

करीना कपूर और शाहिद कपूर को एक ही इवेंट में साथ बैठे हुए स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहिद कपूर और करीना कपूर दिखे एक साथ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के स्टार्स हाल ही में एक स्कूल के एनुअल डे इवेंट का हिस्सा बनें. जहां अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, शाहरुख खान और शाहिद कपूर जैसे सेलेब्स अपने बच्चों को चीयर करने पहुंचे. इसी बीच एक फोटो इसी इवेंट से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद कपूर को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर के पीछे बैठे देखा जा सकता है. वहीं दोनों आगे देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, जेह अली खान को सपोर्ट करने सैफ अली खान, करीना कपूर और करिश्मा कपूर खान पहुंचे थे तो वहीं शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा रापूत अपने बच्चों मिशा और जैन को चियर करते हुए नजर आ रहे थे. 

फोटो में दोनों एक्स कपल करीना कपूर खान और शाहिद कपूर को एक दूसरे के पीछे बैठे देखा जा सकता है. इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं फैंस को इन तस्वीरों को देख जब वी मेट के गीत और आदित्य की याद आ गई है. एक यूजर ने लिखा, गीत और आदित्य अपने बच्चों को देख रहे हैं अपने अलग अलग पार्टनर्स के साथ. दूसरे यूजर ने लिखा, वे अजीब लग रहे थे, और एक दूसरे की उपस्थिति के बारे में पूरी तरह से जानते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, शाहिद का चेहरा सब कुछ कह रहा है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि शाहि कपूर और करीना कपूर ने जब वी मेट की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन फिल्म से पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद दोनों किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए. 

अब दोनों स्टार्स मूव ऑन कर चुके हैं और अपनी फैमिली के साथ खुश हैं. जहां करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से शादी कर ली है तो वहीं वह दो तैमूर और जेह अली खान की मां हैं. जबकि शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की और वह दो बच्चे मिशा और जैन के पेरेंट्स हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA ने बढ़ाई प्रचार की रफ्तार, क्या है NDA के पोस्टर में खास? | Bihar News