सैफ अली खान की बहन सबा ने करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर के निधन पर जताया दुख, लिखा- यकीन नहीं हो रहा...

सैफ अली खान की बहन और करीना कपूर की ननद सबा अली खान ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एअर इंडिया क्रैश और संजय कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Saif Ali Khan sister Saba Ali Khan : सबा अली खान ने संजय कपूर के निधन पर जताया दुख
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के अचानक निधन की खबर पर करीना कपूर की ननद और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने दुख जताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एअर इंडिया क्रैश और संजय कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "एयर इंडिया... और संजय. आई खबर देखकर बहुत दुख हुआ. एक पिता और पत्नी, बेटे और भाई के लिए, मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि परिवारों के लिए यह कैसा रहा होगा. मेरी हार्दिक संवेदनाएं, उन्हें शक्ति और समर्थन, खासकर बच्चों के लिए. अभी भी इस पर यकीन नहीं हो रहा है."

अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए, तो संजय कपूर के मुंह में पोलो मैच के दौरान एक मधुमक्खी चली गई, जिससे उनकी सांस की नली बंद हो गई और आखिरकार उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

इससे पहले एक्ट्रेस कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "एक और अविश्वसनीय घटना में, संजय कपूर (करिश्मा कपूर के पूर्व पति) पोलो ग्राउंड पर थे, एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई (हां, पोलो ग्राउंड पर मधमक्खी) ने उन्हें डंक मार दिया और उनकी सांस की नली बंद हो गई, वे सांस नहीं ले पा रहे थे इसलिए उन्होंने खेल को रोकने के लिए कहा लेकिन तुरंत ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई."

Advertisement

गौरतलब है कि करिश्मा कपूर ने 29 सितंबर, 2003 को संजय से सिख रीति-रिवाज से विवाह किया था. इस कपल ने 2014 में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी और 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया. 2016 में करिश्मा ने संजय और उनकी मां के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया. कपल के दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Landslide | Weather Update | MNS | PM Modi | India Maldives | Rahul Gandhi