करीना कपूर ने Easter पर शेयर कीं तैमूर-जेह और इनाया की क्यूट तस्वीरें, बच्चों के साथ सैफ ने यूं बिताया टाइम...देखें PHOTOS 

ईस्टर के मौके पर करीना कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में तैमूर, जेह, इनाया, कियान और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं. करीना ने एक के बाद एक कुल तीन तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करीना कपूर ने ईस्टर पर शेयर कीं खूबसूरत फोटोज
नई दिल्ली:

करीना कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वे अपने फैन्स के लिए लगातार अपडेट भी साझा करती हैं, जिसे देखना उनके चाहने वालों को खूब पसंद आता है. ऐसे में करीना कपूर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं. दरअसल, ईस्टर के मौके पर करीना कपूर ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में तैमूर, जेह, इनाया, कियान और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं. करीना ने एक के बाद एक कुल तीन तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों पर लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

करीना कपूर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा है, "मेरे ईस्टर बनीज. हैप्पी ईस्टर लवली पीपल. खजाने की खोज जारी रखे. हमेशा". इस के साथ उन्होंने करिश्मा कपूर, सोहा अली खान और कुणाल खेमू को भी टैग किया है. करीना के इस पोस्ट पर हजारों की संख्या में लाइक्स आए हैं. करीना कपूर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें पहली तस्वीर में तैमूर नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में जेह और इनाया को देखा जा सकता है. जबकि तीसरी फोटो में करिश्मा के बेटे कियान, तैमूर और सैफ नजर आ रहे हैं. 

तस्वीरों पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आए हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "तैमूर कितना बड़ा और क्यूट हो गया है". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "बहुत ही प्यारी फैमिली है आपकी. नजर ना लगे". बात करें करीना कपूर के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. आने वाले समय में भी करीना के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.

ये भी देखें: सितारों से भरा आसमान: शिल्पा, करिश्मा और जान्हवी स्पॉट हुईं

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे