करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर, लिखा- बिल्कुल पापा की तरह

तैमूर उन स्टार किड्स में से एक हैं, जो अपने जन्म के बाद से ही लगातार लाइमलाइट में रहे हैं. हाल ही में एक बार फिर करीना कपूर खान ने अपने लाडले टिमटिम के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करीना कपूर ने बेटे तैमूर संग शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान जब भी तैमूर अली खान के साथ कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो वो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती. तैमूर उन स्टार किड्स में से एक हैं, जो अपने जन्म के बाद से ही लगातार लाइमलाइट में रहे हैं. हाल ही में एक बार फिर करीना कपूर खान ने अपने लाडले टिमटिम के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तैमूर सिर पर टोपी लगाए अपनी मॉम के कंधे पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. मां और बेटे की ये तस्वीर इतनी एडोरेबल है जिसे देख कर किसी के भी चेहरे पर स्माइल आ जाए. इंटरनेट पर करीना और तैमूर की ये क्यूट तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. 

पटौदी खानदान के छोटे नवाब तैमूर अली खान की क्यूटनेस ने पूरे सोशल मिडिया पर तहलका मचा दिया है.  हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने लाडले बेटे तैमूर अली खान के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में, तैमूर उनकी गोद में बिलकुल अलग ही अंदाज़ में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.  क्यूट सी तस्वीर पर नजर डालें तो जहां तैमूर टोपी से अपना चेहरा छुपाए हुए हैं वहीं करीना उन्हें थपथपाती हुई नज़र आ रही हैं.  इंटरनेट पर वायरल हो रही तैमूर और करीना की इस क्यूट सी तस्वीर को नेटिजंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इस एडोरेबल पिक को शेयर करते हुए करीना ने बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है.

Advertisement

अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर इस क्यूट तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'आखिरी दिन सेट पर आए मेहमान..गर्मी की छुट्टियों के लिए तैयार...कोई तस्वीर नहीं अम्मा...उफ्फ बिल्कुल अपने पिता की तरह..समर 2022 के लिए तैयार ब्रो, माई टिमटिम'. इस कैप्शन को पढ़कर साफ समझा जा सकता है कि तैमूर बिल्कुल अपने पापा सैफ अली खान पर गए हैं, जिन्हें ज्यादा फोटोज़ क्लिक कराना पसंद नहीं है. करीना की बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं अमृता अरोड़ा ने कमेंट बॉक्स पर क्यूटेस्ट लिखा. सबा पटौदी ने भी क्यूट सी तस्वीर को देखकर Awwww लिखा तो वहीं फैंस भी क्यूट स्टार किड पर प्यार की बरसात कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी