बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. बीते महीने ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने नन्हे बेटे के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में करीना अपने नन्हे बेटे को गोद में लिये दिखाई दे रही हैं. इस फोटो को साझा करते हुए करीना ने फैंस को महिला दिवस की भी खूब सारी बधाइयां दीं. करीना कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जो महिलाएं न कर सकें. उनकी यह पोस्ट फैंस का खूब ध्यान खींच रही है, साथ ही सोशल मीडिया यूजर इसपर जमकर कमेंट भई कर रहे हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "ऐसा कुछ भी नहीं है, जो महिलाएं न कर सकें, मेरे सभी प्रियजनों को महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं..." फोटो में करीना कपूर का अंदाज काफी क्यूट लग रहा है. उनकी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने लिखा, "आप एक चट्टान हो, आप को मेरा ढेर सारा प्यार..." उनके अलावा करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा और रिया कपूर जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने हार्ट शेप इमोजी शेयर कर करीना कपूर की तस्वीरों पर रिएक्शन दिया.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान संग 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म में करीना कपूर ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. इससे पहले एक्ट्रेस 'गुड न्यूज' में भी नजर आई थीं, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं. आने वाले दिनों में एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होंगी.