करीना कपूर खान ने पापा रणधीर कपूर के बर्थडे पर शेयर की नाना-नाती की क्यूट फोटो, बोलीं- मेरे फेवरेट बॉयज

आज रणधीर कपूर का जन्मदिन है और अपने पापा को बर्थडे विश करते हुए करीना ने इस फोटो को शेयर किया है. इसके साथ बेबो ने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करीना ने पापा रणधीर को किया बर्थडे विश
नई दिल्ली:

करीना कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. करीना अक्सर अपने फैन्स के लिए ताजा अपडेट भी यहां शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक नई फोटो को शेयर किया है, जिसमें जेह अपने नाना रणधीर कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह एक बहुत ही प्यारी फोटो है, जिसे देख आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी. बता दें, आज रणधीर कपूर का जन्मदिन है और अपने पापा को बर्थडे विश करते हुए करीना ने इस फोटो को शेयर किया है. इसके साथ बेबो ने एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है. 

करीना कपूर खान इस फोटो को शेयर करते हुए लिखती हैं, "मेरे दोनों फेवरेट बॉयज वही कर रहे हैं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. हैप्पी बर्थडे पापा. आई लव यू सो मच". फोटो में आप देख सकते हैं कि जेह और उनके नाना रणधीर कपूर डाइनिंग टेबल के पास बैठे हैं और उनके सामने टेबल पर खाने की प्लेट्स रखी हैं. तस्वीर देखकर लग रहा है कि दोनों ही अपना-अपना मील एन्जॉय कर रहे हैं. साथ ही फोटो में नाना-नाती के बीच स्पेशल बॉन्डिंग को भी देखा जा सकता है. 

Advertisement

करीना की पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा, सबा पटौदी, तुषार कपूर, संजय कपूर जैसे स्टार्स ने भी रणधीर कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "मैं तो बस इनकी प्लेट देख रहा हूं". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "दोनों बिलकुल एक जैसे दिखते हैं. कोई फर्क नहीं है".

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kedarnath Yatra: बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए अब आपको पूरे दिन नहीं चलना पड़ेगा | Khabron Ki Khabar