वैलेंटाइन्स डे (Valentine' Day) पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान ने बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) और पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लिए बेहद प्यारा सा मैसेज शेयर किया है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बेटे तैमूर की क्यूट सी फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा- "इसलिए नहीं कि तुम मेरी तरह हो ... पाउट बनाते हो. बल्कि तुम मेरे वैलेंटाइन हो और मेरे दिल की धड़कन." करीना कपूर ने बेटे की जो फोटो शेयर की उसमें तैमूर बिल्कुल अपनी मम्मी की तरह पाउट बनाते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस फोटो पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की फोटो शेयर करने के कुछ घंटे पहले पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें सैफ मूंछ वाले अवतार में नजर आ रहे हैं. वैलेंटाइन्स डे पर पति की तारीफ करते हुए करीना ने लिखा 'इस मूछ के बावजूद मैंने आपको प्यार किया. माई फॉरएवर वैलंटाइन'.
बता दें कि करीना (Kareena Kapoor) जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म में करीना कपूर ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था. इससे पहले एक्ट्रेस गुड न्यूज में भी नजर आई थीं, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं. करीना कपूर जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वह आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी.