उसे क्यों नहीं लाए... PM मोदी ने तैमूर को मिस किया!

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सी पर एक खास फिल्म फेस्टिवल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण दिया गया. पूरा कपूर खानदान पीएम को न्योता देने पहुंचा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी से मिला कपूर परिवार
नई दिल्ली:

अभिनेता रणबीर कपूर समेत राज कपूर के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार (10 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज कपूर फिल्म महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया. राज कपूर फिल्म महोत्सव महान अभिनेता एवं फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा. एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, "रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा ​​और कुछ अन्य लोगों सहित पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री मोदी से मिला और उन्हें राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज कपूर फिल्म महोत्सव में आमंत्रित किया."

उन्होंने बताया कि कपूर परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जतायी कि मोदी फिल्म महोत्सव में आएंगे. फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती मनायी जाएगी. उनके सिनेमाई विरासत को बड़े पर्दे पर पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

तेरह से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह महोत्सव राज कपूर के सिनेमा को समर्पित अब तक का सबसे व्यापक पुनरावलोकन होगा. शताब्दी समारोह के तहत दर्शकों को राज कपूर की कालजयी कृतियों को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का अनूठा अवसर मिलेगा. इस महोत्सव में कपूर की कुछ प्रसिद्ध फिल्मों को दिखाया जाएगा जिनमें 'आवारा' (1951), 'श्री 420' (1955), 'संगम' (1964), 'मेरा नाम जोकर' (1970) और अन्य शामिल हैं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi से मुलाकात पर Shashi Tharoor ने जताई नाराजगी? Congress Party में अपने पद पर क्या बोले?