करीना कपूर, सैफ अली खान और तैमूर अली खान के साथ गईं लंच पर तो फैंस बोले- क्यूट फैमिली

करीना कपूर, उनके पति सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर अली खान आज बांद्रा के एक रेस्तरां में एक साथ लंच करते देखे गए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

करीना बेटे तैमूर के साथ

नई दिल्ली:

करीना कपूर खान, उनके पति सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर अली खान आज बांद्रा के एक रेस्तरां में एक साथ लंच करते देखे गए. करीना की फैमिली आउटिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक वीडियो में सैफ और करीना बातचीत करते दिख रहे हैं, जबकि तैमूर अपने लंच का आनंद लेते दिख रहे हैं. फैंस ने वीडियो पर कमेंट किया है, "खूबसूरत परिवार" जबकि एक अन्य फैन ने पूछा, "जहांगीर कहा है?" सैफ और करीना का छोटा बेटा जहांगीर इसी महीने के आखिर में एक साल का हो जाएगा. एक और फैन ने लिखा, कैसे क्यूट सा फ्रेंच फ्राइज खा रहा है. वीडियो में तैमूर फ्रेंच फ्राइज खाते दिख रहे हैं. तैमूर को स्कूल से लेने के बाद सैफ करीना रेस्टोरेंट पहुंचे थे. तैमूर मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, बांद्रा में पढ़ते हैं.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के आइडियल कपल हैं. दोनों के प्यार की शुरुआत फिल्म ‘टशन' से हुई थी. हाल  ही में करीना कपूर ने ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के एक चैट शो में सैफ के साथ अपनी डेटिंग के दिनों को याद करते हुए कई खुलासे किए. करीना कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि सैफ को अक्षय ने उनके साथ डेट करने को लेकर चेताया था. दोनों की ये बातचीत काफी वायरल हुआ था.

Advertisement
Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ दिखाई देंगी. वहीं सैफ अली खान हाल ही में बंटी और बबली 2 में दिखे थे. वह अगली बार आदिपुरुष नामक महाकाव्य रामायण पर आधारित हिंदू पौराणिक फिल्म में दिखाई देंगे. फिल्म में प्रभास और कृति सेनन भी होंगे. सैफ के पास विक्रम वेधा भी है. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन, राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी हैं.

Advertisement