करीना कपूर की फिल्म का कलेक्शन देखकर आप भी कहेंगे, इससे अच्छी तो पुरानी फिल्म ही दोबारा रिलीज कर लो

करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर्स सुपरफ्लॉप साबित हो गई है. एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कंटेंट की जीत हुई है. जानें तुम्बाड़ से बॉक्स ऑफिस पर किस तरह हारी द बकिंघम मर्डर्स.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना कपूर की फिल्म हुई बुरी तरह फ्लॉप
नई दिल्ली:

करीना कपूर बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं. उनके नाम जब वी मेट, सिंघम रिटर्न्स, ओंकारा और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वे प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. उनकी बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म द बकिंघम मर्डर्स है. वही द बकिंघम मर्डर्स जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को तरस रही है और फिल्म का कलेक्शन हर दिन के साथ रसातल की ओर जा रहा है. करीना कपूर की इस फिल्म को देखने के बाद इन दिनों तो यही कहा जा रहा है कि इससे अच्छा तो पुरानी फिल्म ही दोबारा रिलीज कर लो. अब ऐसा क्यों कहा जा रहा है इसकी भी एक वजह है. जिस दिन करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर रिलीज हुई थी, उसी दिन छह साल पुरानी फिल्म तुम्बाड़ को दोबारा रिलीज किया गया था.

अब हुआ यूं कि करीना कपूर जैसी नामचीन एक्ट्रेस की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे. लेकिन वहीं 2018 की तुम्बाड़ को रिलीज किया गया तो दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में टूट पड़ी. यह बात खुले तौर पर साबित हो गई कि स्टार पावर पर कंटेंट भारी पड़ा है.

द बकिंघम मर्डर्स को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है जबकि तुम्बाड़ के डायरेक्टर राही अनिल बरवे हैं. द बकिंघम मर्डर का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये बताया गया है जबकि तुम्बाड़ छह साल पहले सिर्फ पांच करोड़ रुपये में ही बन गई थी. अगर द बकिंघम मर्डर्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने सात दिन में सिर्फ साढ़े सात करोड़ रुपये ही कमाए हैं. वहीं, तुम्बाड़ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म करते हुए सात दिन में 13.44 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. तुम्बाड़ जब 2018 में पहली बार रिलीज हुई थी, उस समय इसने 15.46 करोड़ रुपये कमाए थे. इस तरह फिल्म लगभग 29 करोड़ रुपये कमा चुकी है और इसके बॉक्स ऑफिस पर अभी और टिके रहने की भी उम्मीद है. इस तरह यह बात साबित हो जाती है कि बॉक्स ऑफिस पर मजबूत कंटेंट का कोई विकल्प नहीं, फिर सितारे चाहे जो भी हों.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article