करीना कपूर खान, तबु और कृति सेनन 'द क्रू' में आएंगी नजर, एयरलाइन इंडस्ट्री पर बेस्ड है कहानी

तबु, करीना कपूर खान और कृति सेनन पहली बार एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का नाम है द क्रू.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
'द क्रू' में एक साथ दिखेंगी करीना, तबु और कृति
नई दिल्ली:

तबु, करीना कपूर खान और कृति सेनन ने अपने दमदार अभिनय और एनिगमैटिक स्क्रीन प्रेजेंस के जरिए र्शकों के दिलों पर राज किया हैं. अब पहली बार बॉलीवुड की ये तीन खूबसूरत लीडिंग लेडीज कॉमिक केपर 'द क्रू' के लिए स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण 'वीरे दी वेडिंग' की निर्माता जोड़ी, एकता आर कपूर और रिया कपूर द्वारा किया गया है, जो दर्शकों के लिए ड्रामा और कॉमेडी का कॉकटेल लाने के लिए फिर से साथ आई हैं.

स्ट्रगलिंग एयरलाइन इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर आधारित 'द क्रू' एक कॉमेडी होगी. फिल्म में तीन महिलाएं खुद को साबित करने के लिए सब कुछ करती है. हालांकि, उनकी डेस्टिनी कुछ अनुचित स्थितियों की ओर ले जाती है और वे झूठ के जाल में फंस जाती हैं. 'द क्रू' गलतियों और हादसों की कॉमेडी से भरी गुदगुदाने वाली राइड है. 

निर्माता एकता आर कपूर ने साझा किया, ‘वीरे दी वेडिंग की सफलता के बाद, बालाजी मोशन पिक्चर्स रिया कपूर के साथ एक और फिल्म के लिए साथ आकर खुश हैं. तबु, कृति और करीना 'द क्रू' के लिए एक एकदम परफेक्ट हैं और फिल्म सुपर एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ फनी भी है. मैं इस कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.'

Advertisement

निर्माता रिया कपूर ने बताया, ‘इन तीन खूबसूरत, प्रतिभाशाली मूवी स्टार्स को मेरी अगली फिल्म के लिए लाना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं उत्साहित, दृढ़ निश्चयी और नर्वस हूं. साथ ही, यह दूसरी बार है जब मैं 'वीरे दी वेडिंग' के बाद एकता के साथ काम कर रही हूं और ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि वो मुझे सपोर्ट कर रही हैं.'

Advertisement

कृति सेनन ने कहा, ‘मैं हमेशा मजबूत किरदारों और अनूठी कहानियों का इंतजार करती हूं और 'द क्रू' उनमें से एक है. मैं दो प्रतिभाओं, तब्बू मैम और करीना के साथ काम करने के लिए बहुत खुश हूं. मैंने हमेशा उनकी और उनके काम की तारीफ की है और उन्हें देखा है. मैं कुछ मौकों पर तब्बू मैम से मिली हूं और वह हमेशा बेहद गर्मजोशी से भरी रही हैं. बेबो आइकॉनिक हैं, मैं एक फैन गर्ल रही हूं. दूसरी ओर, रिया और एकता बेहतरीन और स्ट्रॉंग निर्माता हैं जिन्होंने सशक्त और प्रगतिशील महिला किरदारों और विषयों का समर्थन किया है. मैं हमेशा से एक मजेदार अनोखी गर्ल फिल्म करना चाहती थी और इसने सभी बॉक्सों पर टिक कर दिया और मुझे तुरंत स्क्रिप्ट पसंद आई.'

Advertisement

इस बारे में करीना कपूर ने कहा, ‘वीरे दी वेडिंग मेरे दिल में एक खास जगह रखती है...रिया और एकता के साथ काम करना एक कमाल का सफर था. इसलिए जब रिया अपने नए प्रोजेक्ट 'द क्रू' के साथ मेरे पास आई तो मैं काफी उत्सुक थी. इसका मतलब यह भी है कि मुझे दो शानदार एक्टर्स, तबु और कृति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का मौका मिल रहा है.'

Advertisement

तबु ने कहा, ‘मैं इस फिल्म पर दो खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं करीना और कृति और दो और जूनून से सभी महिलाओं, रिया और एकता के साथ निर्माता और निर्देशक राजेश कृष्णन के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. पागलपन, जॉय, किरदारों के उतार-चढ़ाव के साथ, यह एक रोलर कोस्टर होने जा रही है और मैं इस पर सवार होने के लिए बेसब्र हूं.'

राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड और अनिल कपूर प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म फरवरी 2023 से फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है.

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी