अपनी BFF's के साथ मिलकर मस्ती करती दिखीं करीना कपूर, बोलीं- 'कीप लाफिंग BFF'

करीना कपूर और अमृता अरोड़ाकी दोस्ती जग जाहिर है. करीना अक्सर अपने गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती नजर आती हैंऔर बीएफएफ गोल्स भी देती हैं.हाल में करीना ने अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करीना ने दोस्ती के साथ बिताई मस्ती भरी शाम
नई दिल्ली:

ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक दूसरे की सहेलियां नहीं हो सकती,उनके बीच हमेशा तनातनी की स्थिति रहती है. हालांकि करीना कपूर और उनकी गर्ल गैंग इस बात को सिरे से खारिज करती हैं और अफवाहों को गलत साबित करती हैं. करीना कपूर और अमृता अरोड़ाकी दोस्ती जग जाहिर है. करीना अक्सर अपने गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती नजर आती हैंऔर बीएफएफ गोल्स भी देती हैं.हाल में करीना ने अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखीं करीना
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के साथ मस्ती मजाक के मूड में नजर आ रही हैं.तस्वीर में करीना के साथ उनकी दोस्त और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा नजर आ रही हैं, साथमें मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट भी हैं. करीना किसी बात पर खुल कर हंसती नजर आ रहीहैं, वहीं अमृता और मल्लिका के चेहरे पर भी स्माइल है. तस्वीर को पोस्ट करते हुएकरीना ने कैप्शन में लिखा, 'जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हंसी सबसे अच्छी दवा है...अपनेबीएफएफ के साथ एक वार्म गिगल की तरह कुछ भी नहीं, हंसते रहो, बीएफएफएस अमृता अरोड़ाऔर मल्लिका भट'.

करीना की दोस्ती के रहते हैं चर्चे
करीना कपूर और उनकी बीएफएफ्स की चर्चा बॉलीवुड में हमेशारहती है. कुछ ही महीनों पहले करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर, बीएफएफ अमृता अरोड़ा और नताशा पूनावाला केसाथ लंदन घूमने गई थीं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. बता दें कि हाल ही में करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी, जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आई थीं.

VIDEO: शाहिद कपूर बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात की धरती से PM मोदी का ट्रंप को जवाब, कह डाली ये बात
Topics mentioned in this article