करोड़ों फीस लेने पर भी स्ट्रगल कर रही हैं करीना कपूर खान! बोलीं- मैं पति के घर में...

करीना कपूर खान ने सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल होने पर अपना रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना कपूर ने ज्यादा फीस लेने के बारे में की बात
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान, बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्हें दर्शक उनकी एक्टिंग ही नहीं बेबाकी से बात करने के ढंग को भी पसंद करते हैं. दो दशकों से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाए रखी हैं और अपनी परफॉर्मेंस के लिए तारीफ पाती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच जब उनसे पूछा गया कि वह उन एक्ट्रेसेस की गिनती में आती हैं, जो 10 से 15 करोड़ की फीस लेती हैं. इस पर उन्होंने रिएक्शन देते हुए कहा कि उनके लिए पैसा कभी प्रायोरिटी नहीं रहा फिल्म करने के लिए और उन्होंने यह भी बताया कि वह स्ट्रगल कर रही हैं और पति सैफ अली खान के घर में रह रही हैं. 

हाल ही में द वीक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करती हूं और ऐसा चाहती हूं. वहीं उन्होंने बताया कि पैसों के लिए किसी फिल्म को नहीं चुनती. लेकिन किरदार के लिए लेती हैं. उन्होंने आगे कहा, "यह मेरे मूड पर निर्भर करता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म क्या है, रोल मुझे क्या ऑफर कर रहा है. मैं उस मुकाम पर हूं. जहां मैं काम कर सकती हूं. 

अपनी फीस के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि अगर यह एक बड़ी कमर्शियल फिल्म है तो "आप जो भी कहते हैं वह कम है" जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि "इस बिल्डिंग" और उसके बगल वाले अपार्टमेंट में उनके कितने अपार्टमेंट हैं, तो करीना ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि यह उनके पति का घर है जहां वह बैठकर इंटरव्यू दे रही हैं इसलिए "मैं बस संघर्ष कर रही हूं".

Advertisement

गौरतलब बै कि करीना ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम किया है. जबकि हाल ही में उनकी फिल्म क्रू रिलीज हुई थी, जिसमें वह कृति सेनन और तब्बू के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हासिल की थी.  

Advertisement

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi at Khajuraho: पानी का संकट अब होगा खत्म, UP और MP को PM Modi का तोहफा | Metro Nation @10