करीना कपूर खान को पसंद है बच्चों को तैयार करना लेकिन इस शख्स के कारण नहीं कर पातीं ऐसा

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जिसमें फैंस के सवालों के मजेदार जवाब क्रू एक्ट्रेस ने दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर किया आस्क मी एनीथिंग सेशन
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान, जिनकी लेटेस्ट फिल्म क्रू इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त फैंस को दिया है. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन शुरु किया था, जिसमें उन्होंने अपने ह्यूमर के साथ फैंस के मजेदार सवालों के जवाब दिए. सवालों में उनके फेवरेट फूड और कार्टून से लेकर बच्चों से जुड़ी बातें शामिल थीं, जिनके जवाब एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किए. 

AMA सेशन में एक यूजर ने सवाल पूछा कि उन्हें बच्चों को तैयार करना पसंद है. तो एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा, मेरे बच्चों को तैयार करना बहुत पसंद है लेकिन टिम (तैमूर अली खान) राजी नहीं होता. 

दूसरा सवाल उनके फेवरेट कार्टून के बारे में पूछा गया तो उन्होंने टॉम एंड जेरी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जैसा कि आपको पता है टिम एंड जेह.

तीसरा सवाल करीना के कंफर्ट फूट से जुड़ा था तो एक्ट्रेस ने लिखा, बहुत लंबी लिस्ट है. पिज्जा, खिचड़ी, कढ़ी चावल, बिरयानी और आगे बहुत कुछ है...

चौथा सवाल सिघंम अगेन की शूटिंग को लेकर पूछा गया, जिस पर उन्होंने अर्जुन कपूर को टैग करते हुए लिखा, आपको तो पता ही होगा सर.

इतना ही नहीं हीरो नंबर वन के गाने सोना कितना सोना है को क्रू के लिए रिक्रिएट करने पर करिश्मा कपूर के रिएक्शन से जुड़े सवाल पर एक्ट्रेस ने लिखा, लोलो (करिश्मा कपूर) को बहुत पसंद आया. उन्होंने 3 बार फिल्म देख ली है. 

Advertisement

बता दें, एमएमए सेशन में करीना कपूर ने क्रू की कास्ट और खास पलों से जुड़े सवाल भी पूछे. इसके अलावा अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन से जुड़े हुए सवाल भी शेयर किए. गौरतलब है कि रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का करीना कपूर और अर्जुन कपूर भी हिस्सा हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.   

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand: 23 खेल अकादमी, राफ्टिंग प्लेटफॉर्म... महिलाओं के लिए CM Dhami के कई बड़े एलान