बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. करीना फैंस के दिलों पर राज करती हैं. बेबो की अदा और स्टाइल के लोग दीवाने हैं. कड़ी मेहनत के बाद आज करीना एक बड़ी फीमेल सुपरस्टार के रूप में सामने आईं हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनकी लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor Video) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे शेयर करते हुए वे काफी गर्व महसूस कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर पर नजर आ रही हैं जहां एक लोकप्रिय ज्वेलरी ब्रांड का विज्ञापन करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन लिखाती हैं- 'बिलबोर्ड हीरे और सोने की तरह चमक रहा है'
करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ये वीडियो शेयर करते ही वायरल हो गई. करीना के चाहने वालों ने उनकी जमकर सराहना की है. करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार साल 2020 में 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म में देखा गया था. एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगीं. जो 1994 की फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. इसके अलावा वे करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी