अक्षय और सलमान ने जिस बात के लिए सुने जनता के ताने अब वही काम करने जा रहीं करीना, लिया सबसे बड़ा रिस्क

वर्कफ्रंट पर बात करें तो करीना ने हाल ही में फिल्मों में 25 साल पूरे किए हैं. अब इस मोड़ पर उन्होंने अपने करियर का एक बड़ा रिस्क लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना कपूर करियर में लेने जा रही रिस्क!
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को लेकर खबर है कि अपनी आने वाली फिल्म में वो एक भूत का किरदार निभाने वाली हैं. खबर है कि करीना इस फिल्म में खुद से काफी छोटे एक एक्टर के साथ रोमांस करेंगी और अब इंटरनेट पर उनकी उम्र के अंतर को लेकर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि 44 साल की करीना अपनी इस नई फिल्म में एक ऐसे एक्ट के साथ नजर स्क्रीन शेयर करेंगे जो उम्र में उनसे लगभग 20 साल छोटा होगा.

करीना कपूर खान 20 साल के एक यंग एक्टर के साथ करेंगी रोमांस 

डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स के हवाले से कहा गया है, "करीना को भूत के रोल में पेश करने वाली इस अनोखी फिल्म की कहानी ताजा है और यह भूत कैटेगरी में एक नई जगह बनाएगी. यह एक मजेदार, शैली-चेंजिंग विजन है और करीना इसके लिए बिल्कुल फिट हैं." खबरों के मुताबिक, फिल्म हुसैन दलाल ने लिखी है जो अयान मुखर्जी के साथ अपने कोलैब के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में करीना एक 20 साल के एक्टर के अपोजिट हैं. लेकिन अभी तक इसकी कोई कनफर्मेशन नहीं आई है.

Advertisement

खैर बॉलीवुड में बड़े एक्टर्स का पर्दे पर छोटे सितारों के साथ रोमांस करना नया चलन नहीं है. रणवीर सिंह को फिल्म धुरंधर में सारा अर्जुन के साथ रोमांस करने के लिए सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. रणवीर सिंह 38 साल के हैं और सारा केवल 18 साल की हैं. इसी बीच करीना के एक छोटी उम्र के एक्टर के साथ रोमांस करने की खबरों ने लोगों को चौंका दिया है.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर बात करें तो करीना ने हाल ही में फिल्मों में 25 साल पूरे किए हैं और वह दायरा में नजर आएंगी. यह क्राइम-ड्रामा थ्रिलर है. इसमें करीना और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं. यश और सीमा और मेघना गुलजार की लिखी गई यह फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन फेज में है. पिछले साल 2024 में करीना की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें तब्बू और कृति सनॉन के साथ क्रू और अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर के साथ रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा सिंघम अगेन शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda University Student Death: गुस्साए परिजनों ने Medical Department के HOD को पीटा | Breaking