करीना कपूर ने गुलाबी साड़ी में वैलेंटाइन डे पर शेयर की फोटो, सैफ को नहीं इन्हें बताया अपना फेवरिट

हाल में बॉलीवुड स्टार्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की और एक ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गनाइज किया, इस पार्टी में पहुंची करीना कपूर के लुक ने पैपराजी ही नहीं फैंस का भी ध्यान खींचा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करीना कपूर ने वैलेंटाइन डे पर शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

बेबो यानी करीना कपूर खान अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. फैंस को फिटनेस गोल्स देती करीना का हर लुक कुछ हटके और कमाल का होता है. हाल में बॉलीवुड स्टार्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की और एक ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गनाइज किया, इस पार्टी में पहुंची करीना कपूर ने महफिल लूट ली. पिंक कलर की साड़ी में करीना बड़ी ही खूबसूरत नजर आईं. वैलेंटाइन डे पर करीना ने उसी लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की और फैंस को विश किया.

वैलेंटाइन्स डे पर इस तरह किया विश

करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेबी पिंक कलर की सीक्विन वर्क साड़ी में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. करीना ने वैलेंटाइन डे के मौके पर सैफ अली खान के साथ नहीं बल्कि अकेले ही अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस को चौंका दिया और साथ में कैप्शन भी दिलचस्प दिया है. करीना ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपनी फेवरेट हूं.. हैप्पी वेलेंटाइन्स डे'.

Advertisement

फैंस बोले- आप सबकी फेवरेट हैं

करीना कपूर की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कुछ ही मिनटों में इन पर 50 हजार के करीब लाइक्स आ गए हैं. तस्वीरों पर कमेंट करते हुए करीना के फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, आप हम सभी की फेवरेट हैं, वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, आइकॉन फॉरएवर. फैंस ही नहीं सेलिब्रिटीज भी करीना की तारीफ करते नजर आए. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लिखा, ...और हम सब की भी. वहीं अमृता अरोड़ा ने भी करीना के इस पोस्ट पर कमेंट किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra और Teacher पर FIR को लेकर गरजे Chandrashekhar Azad | Exclusive | NDTV India