- सलमान खान हाल ही में कपिल शर्मा के शो "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" में बतौर गेस्ट शामिल हुए और वहां कई मजेदार बातें साझा कीं.
- सलमान ने बताया कि करीना कपूर के बाथरूम में उनके पोस्टर लगे थे, जिन्हें बाद में राहुल रॉय के पोस्टर से बदल दिया गया था.
- करीना कपूर और सलमान खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, क्योंकि, मैं और मिसेज खन्ना शामिल हैं.
सलमान खान हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गए थे. कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो शुरू हुआ है. जिसमें बतौर गेस्ट बनकर सलमान खान गए थे. जहां पर कपिल ने उनके साथ ढेर सारी मस्ती की. सलमान ने कपिल शर्मा के शो में बताया कि करीना कपूर के बाथरूम में सलमान खान का पोस्टर लगा हुआ था. जिसे बाद में उन्होंने दूसरे एक्टर से रिप्लेस कर दिया था. सलमान का ये खुलासा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
करीना ने लगाया था सलमान का पोस्टर
वीडियो में कपिल शर्मा सलमान से पूछते हैं कि आपने सबसे वियर्ड अपना पोस्टर कहां देखा है. इसके जवाब में सलमान कहते हैं करीना कपूर के बाथरूम में. मैंने देखा है और मुझे बताया भी गया था. बाथरुम का दरवाजा खोलकर दिखाया. उस समय में वो 8-9 साल की होंगी. जैसे ही करीना 15-16 साल की हो गई तो वहां पर राहुल रॉय का पोस्टर आ गया. सलमान की ये बात सुनकर जजेस के साथ ऑडियन्स हर कोई जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
इन फिल्मों में साथ किया काम
बता दें करीना कपूर और सलमान खान कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. बॉडीगार्ड, बजरंगी भाईजान, क्योंकि, मैं और मिसेज खन्ना में दोनों साथ में नजर आए हैं. दोनों की केमिस्ट्री हमेशा फैंस को पसंद आती है और दोनों को साथ में देखना चाहते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की ईद के मौके पर सिकंदर रिलीज हुई थी. वहीं करीना आखिरी बार सिंघम अगेन में नजर आईं थीं. ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. सलमान और करीना दोनों की ही आखिरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
फैंस को सलमान और करीना की नई फिल्मों का इंतजार है. दोनों ही अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में लगे हुए हैं. करीना मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आएंगी. वहीं सलमान गलवान घाटी पर बेस्ड फिल्म में नजर आएंगे.