17 साल बाद जब वी मेट के गाने ये इश्क हाये पर फिर थिरके करीना कपूर के कदम, डांस वीडियो देख फैंस बार बार देख रहे वीडियो

करीना कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जब वी मेट के गाने ये इश्क हाये पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करीना कपूर ने किया जब वी मेट के गाने पर डांस
नई दिल्ली:

करीना कपूर हाल ही में अबू धाबी में एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं. जहां वह पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन इन सबसे ज्यादा जिस पर फैंस की नजरें टिकीं वो था एक्ट्रेस का डांस, जो कि उनकी 17 साल पुरानी फिल्म जब वी मेट के गाने ये इश्क हाये पर था. इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं लुक की बात करें तो एक्ट्रेस को ब्लश पिंक साड़ी में देखा जा सकता है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जब वी मेट साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनका लुक से लेकर गीत का किरदार काफी फेमस हुआ था. इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर नजर आए थे, जिनके साथ उनके ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में रही थीं. फिल्म का बजट केवल 15 करोड़ था. जबकि कलेक्शन 50 करोड़ तक जा पहुंचा था. 

करीना कपूर की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में ए्क्ट्रेस ने मिरर सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वह अपने वॉकइन क्लोजेट की भी झलक दिखाती हुई नजर आईं थीं. इतना ही नहीं उनके घर का भी एक वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना सिघंम अगेन में नजर आने वाली हैं, जो अगस्त में रिलीज होने की खबरें हैं. 

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया