सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर की कार पर भी हुआ था अटैक, एक्टर ने बताया डर गई थीं बेबो

एक्टर रोनित रॉय ने हाल ही में खुलासा किया कि सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद करीना कपूर की कार पर भी हमला हुआ था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान के बाद करीना कपूर की कार पर भी हुआ था हमला
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रॉनित रॉय ने हाल ही में खुलासा किया है कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर मुंबई के घर में हुए चाकू से हमले के बाद करीना कपूर की कार पर भी हमला हुआ था. हालांकि हमला इतना गंभीर नहीं था. लेकिन इससे करीना कपूर डर गई थीं. हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में रोनित रॉय, जिनकी सिक्योरिटी एजेंसी सैफ अली खान और करीना ने सुरक्षा के लिए हायर की है. उन्होंने एक्टर पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी कि यह अस्पताल से घर जाते हुए हुआ था. 

रोनित ने याद करते हुए कहा, "सैफ़ अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट रहे थे. हर तरफ भारी भीड़ और मीडिया मौजूद था. जब करीना भी अस्पताल से घर लौट रही थीं, तो उनकी कार पर छोटा सा हमला हुआ. इसलिए वह डर गईं. चूँकि मीडिया भी आस-पास थी, लोग भी बहुत पास आ गए थे, और उनकी कार थोड़ी हिल गई थी. तभी उन्होंने मुझसे सैफ को घर ले जाने के लिए कहा. इसलिए मैं उन्हें लेने गया, और जब वह घर पहुंचे, तो हमारी सिक्योरिटी एजेंसी पहले से ही तैनात थी, और हमें पुलिस बल का भी पूरा सपोर्ट मिला. अब सब ठीक है." 

रोनित रॉय ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि करीना और सैफ पर हुए हमले के बाद उन्होंने उनके बांद्रा स्थित घर की रेकी की थी और पाया कि वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने घर में सुरक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसकी सलाह एक्टर को दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India | हम सिर्फ स्वदेशी माल बेचेंगे: US से टैरिफ विवाद के बाद PM मोदी | NDTV India
Topics mentioned in this article