बड़ी पार्टी नहीं बल्कि करीबी दोस्तों के साथ डिनर में संक्रमित हुई एक्ट्रेस- करीना कपूर के प्रवक्ता का बयान

करीना कपूर खान को लेकर कहा जा रहा था कि वह मुंबई की ऐसी पार्टियों में शरीक हुई हैं जिनकी वजह से कोविड फैला है. इसे लेकर उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करीना कपूर खान के प्रवक्ता का आया स्टेटमेंट
नई दिल्ली:

करीना कपूर खान को लेकर कहा जा रहा था कि वह मुंबई की ऐसी पार्टियों में शरीक हुई हैं जिनकी वजह से कोविड फैला है. इसे लेकर उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर दिया है. करीना कपूर के प्रवक्ता ने फिल्मफेयर को बताया, 'करीना ने पूरे लॉकडाउन के दौरान बहुत ही जिम्मेदाराना रवैया अपनाया था. वह जब भी बाहर जाती थीं तो बहुत ही एहतियात बरत रही थीं. दुर्भाग्य से, इस बार वह और अमृता अरोड़ा एक ऐसे डिनर में शामिल हुईं जिसमें सिर्फ कुछ करीबी दोस्त थे और उन्हें कोरोना हो गया. जैसा बताया जा रहा है, यह एक बहुत बड़ी पार्टी नहीं थी. उस ग्रुप में एक शख्स ऐसा था जो बीमार लग रहा था और लगातार खांस रहा था. हो सकता है कि उसकी वजह से यह संक्रमण मिला हो. इस व्यक्ति को पर्याप्त रूप से जिम्मेदार होना चाहिए था कि वह रात के खाने में शामिल न हो और दूसरों को जोखिम में न डाले.'

इस बयान में कहा गया है, 'जैसे ही उन्हें पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित हैं, उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया और जरूरी प्रोटोकॉल और कदम भी उठाए. उन्हें इसके लिए दोषी ठहराना ठीक नहीं है और यह कहना एकदम गैर जिम्मेदाराना है कि उन्होंने लापरवाही बरती. करीना एक जिम्मेदार नागरिक हैं और उनमें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी का भाव भी है.'

Featured Video Of The Day
Canada Temple Attack: खालिस्तानी पुलिसकर्मी Harinder Sohi के बारे में Exclusive जानकारी